पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के चलते 13834 लोगों के नमूने लिए गए है. जिनमें से 13346 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 199 लोगों के नमूनों के परिणाम अभी आना बाकी है.
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. सैक्टर 7, सैक्टर 15, सेक्टर 16, टागरा कालका, कीरतपुर कालका, अभयपुर, विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर क्षेत्र से एक-एक मामला आया है. इसके अलावा सीआरपीएफ पिंजौर से 4, सेक्टर 25 से 5, शिव कॉलोनी से 3 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इन जगहों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 198 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 121 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं बाकी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा 66 मरीज अन्य जिलों और राज्यों से सामने आए हैं. वहीं पंचकूला में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित केस सामने आए हैं. पंचकूला जिले में 43 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है. जिससे जिले में अब कुल 241 लोग संक्रमित हैं.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस के मेंढक वाले बयान पर बोले ओपी धनखड़- राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 758 लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 20 लोगों में से 2 पल्लवी, 10 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 और 3 सूद भवन में क्वारंटीन हैं.