पंचकूला: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पंचकूला में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पंचकूला में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. बुजुर्ग महिला कैंसर की मरीज थी. वहीं सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि बुजुर्ग महिला आशा रानी कोरोना पॉजिटिव थी. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था.
बताया जा रहा है कि सोमवार को उनका सैंपल दोबारा लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. वहीं मंगलवार को उनकी मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि मृतका बुजुर्ग महिला आशा रानी कैंसर की मरीज थी और उसकी मौत कैंसर की वजह से हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 107 विदेशी तब्लीगी जमातियों को भेजा गया जेल
बता दें कि 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला आशा रानी को बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं सोमवार को उनका दोबारा कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गया था. जिसमें वो कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं. वहीं सीएमओ ने बताया कि आशा रानी की मौत कैंसर से हुई है.