पंचकूला: लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने 20 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू की थी. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचकूला जिले में अब तक 37 हजार 288 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 33 हजार 575 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.
कोरोना से बचाव के उपायों का रखा जा रहा है ध्यान
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिले में किसानों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कत पेश ना आए. जिले की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6,283 किसानों का गेहूं खरीदा गया है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: मई-जून में निशुल्क राशन देने के लिए डिस्ट्रेस राशन टोकन जारी
उपायुक्त ने बताया किइन मंडियों में अब तक जो गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीदा गया है. उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 465, रायपुर रानी के 3521 तथा बरवाला के 2277 किसानों का गेहूं खरीदा गया है. हैफेड ने सबसे अधिक 29 हजार 033 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.
युद्ध स्तर पर गेहूं का उठान जारी
वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 17 हजार 255 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जिसमें से 16 हजार 601 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 16 हजार 974 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा उठान कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्ध स्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से अपना गेहूं बिक्री के लिए मंडी में ला सके.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: कोरोना संक्रमण के चलते लिए गए सैंपल में से 3150 की रिपोर्ट नेगेटिव