पंचकूला: लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने 20 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू की थी. जिसके बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पंचकूला जिले में अब तक 36 हजार 038 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 30 हजार 349 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में हेफेड एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6013 किसानों का गेहूं खरीदा गया है. इन मंडियों में अब तक जो गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया है.
ये भी पढ़ें- हिसार में रेलवे ट्रेक पार करते वक्त तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 425, रायपुर रानी के 3394 तथा बरवाला के 219 किसानों का गेहूं खरीदा गया है. हेफेड ने सबसे अधिक 19 हजार 245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 16 हजार 793 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जिसमें से 14 हजार 789 मीट्रिक टन गेहूं हेफेड एवं 15 हजार 560 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन द्वारा उठान कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्धस्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से मंडी में बिक्री के लिए और गेहूं ला सके. उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिले में किसानों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिले की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतें पेश ना आए.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर बागवाली गांव कंटेनमेंट जोन घोषित