पंचकूला: जिले के सेक्टर-5 थाने से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में शिकायतकर्ता का नाम सिमरनजीत सिंह है जो कि पंजाब के जिला लुधियाना का निवासी है. शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे कनाडा जाना था, जिसके चलते उसने 15 दिन पहले हरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति के फोन नंबर पर अपने डॉक्यूमेंट भेजे थे. जिसके बाद हरप्रीत सिंह ने उसे पंचकूला के सेक्टर-9 सागर रतन में बुलाया जहां वो अपने भाई के साथ पहुंचा था.
4 लाख 70 हजार रुपए ले उड़े आरोपी
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी हरप्रीत सिंह ने उसके भाई बलजोत सिंह को किसी काम से चंडीगढ़ हाईकोर्ट में एक वकील के पास भेज दिया और फिर आरोपी हरप्रीत ने बैंक का मिनि स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एटीएम कार्ड और पिन नम्बर लिया और अपने साथी को दे दिया. जिसके बाद आरोपियों ने अकाउंट से करीब 4 लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिए और एटीएम कार्ड तक लेकर फरार हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल मामले में पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत आरोपी हरप्रीत सिंह और एक अन्य में खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.