ETV Bharat / city

आम की 2000 किस्में खाना चाहते हैं तो पहुंचे पिंजौर, मैंगो मेले का हो रहा है आयोजन

विश्व धरोहर में शुमार पिंजौर के प्रसिद्ध यादविंद्रा गार्डन में 6 व 7 जुलाई को दो दिवसीय मैंगो मेले का आयोजन पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा किया जा रहा है. गार्डन में इस दो दिवसीय मेले की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी है. मेले के दौरान देश ही बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं.

mango mela
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:05 AM IST

पंचकूला: फलों का राजा आम किसे नहीं भाता. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो फलों के राजा आम का दीवाना न हो. हर किसी ने अपने घर पर आम की एक दो किस्में जरुर खाई होंगी लेकिन आम की हजारों किस्मों को एक साथ देखने का लुत्फ उठाना हो तो आप सब पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मेंगो मेले में आएं और इसका लुत्फ उठाएं.

पिंजौर गार्डन के सीनियर मैनेजर सुनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले इस मैंगो मेले के प्रथम दिन शनिवार शाम को प्रदेश के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा शुभारंभ करेंगे. इस बार आयोजकों को करीब 2000 किस्मों के आम इस मेले के दौरान प्रदर्शनी में आने की उम्मीद है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं दूसरे व अंतिम दिन प्रदेश के कृषी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन के समय मुख्यातिथि होंगे. मेले में यहां दूर-दूर से आये आम उत्पादकों द्वारा अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे साथ ही बच्चों के डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी. पर्यटकों व स्कूलों के छात्रों के लिए आम खाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

पंचकूला: फलों का राजा आम किसे नहीं भाता. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो फलों के राजा आम का दीवाना न हो. हर किसी ने अपने घर पर आम की एक दो किस्में जरुर खाई होंगी लेकिन आम की हजारों किस्मों को एक साथ देखने का लुत्फ उठाना हो तो आप सब पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मेंगो मेले में आएं और इसका लुत्फ उठाएं.

पिंजौर गार्डन के सीनियर मैनेजर सुनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले इस मैंगो मेले के प्रथम दिन शनिवार शाम को प्रदेश के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा शुभारंभ करेंगे. इस बार आयोजकों को करीब 2000 किस्मों के आम इस मेले के दौरान प्रदर्शनी में आने की उम्मीद है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं दूसरे व अंतिम दिन प्रदेश के कृषी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन के समय मुख्यातिथि होंगे. मेले में यहां दूर-दूर से आये आम उत्पादकों द्वारा अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे साथ ही बच्चों के डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी. पर्यटकों व स्कूलों के छात्रों के लिए आम खाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

Intro:दो दिवसीय 28वें मैंगो मेले का 6 और 7 जुलाई को होगा आयोजन !

फलों का राजा आम ! देश भर से आम उत्पादकों के करीब2000 किस्में लेकर पहुँचने की उम्मीद !

पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे शुभारंभ व समापन के समय कृषि मंत्री ओपी धनखड़ होंगे मौजूद

विभाग द्वारा गार्डन को सजाने की तैयारियां हुई शुरू !
Body:कालका रिपोर्टर -जयंत मोठसरा / 03 जुलाई 2019 / 28 वां मैंगो मेला तैयारियां / फाइल-2 /

SLUG -hr_pkl_01_mango_mela_HRC10006_KLK

दो दिवसीय 28वें मैंगो मेले का 6 और 7 जुलाई को होगा आयोजन !

फलों का राजा आम ! देश भर से आम उत्पादकों के करीब2000 किस्में लेकर पहुँचने की उम्मीद !

पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे शुभारंभ व समापन के समय कृषि मंत्री ओपी धनखड़ होंगे मौजूद

विभाग द्वारा गार्डन को सजाने की तैयारियां हुई शुरू !



एंकर - फलों का राजा आम किसे नहीं भाता । शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो फलों के राजा आम का दीवाना न हो। हर किसी ने अपने घर पर आम की एक दो किस्में जरुर खाई होंगी लेकिन आम की हज़ारों किस्मों को एक साथ देखने का लुत्फ़ उठाना हो तो आप सब पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मेंगो मेले में आएं और इसका लुत्फ़ उठाएं ।

विश्व धरोहर में शुमार पिंजौर के प्रसिद्ध यादविंद्रा गार्डन में6 व 7 जुलाई को दो दिवसीय मैंगो मेले का आयोजन पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा किया जा रहा है। गार्डन में इस दो दिवसीय मेले की तैयारी पुरे जोर-शोर से शुरू कर दी है । एक और पिंजौर यादविंद्रा गार्डन में लगी मनमोहक एल.इ.डी लाइट्स गार्डन की सुंदरता को चार चाँद लगाती है वहीं पिंजौर गार्डेन में लगे सुंदर फूलों और हरे भरे पेड़ों में अलग ही चमक नजर आती है ! मेले के दौरान देश ही बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहाँ आनंद लेने के लिए पहुंचते है !

पिंजौर गार्डेन के सीनियर मैनेजर सुनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले इस मैंगो मेले के प्रथम दिन शनिवार शाम को प्रदेश के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा शुभारंभ करेंगे । वहीं दूसरे व अंतिम दिन प्रदेश के कृषी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन के समय मुख्यातिथि होंगे । मेले में यहाँ दूर दूर से आये आम उत्पादकों द्वारा अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे साथ ही बच्चों के डांस, रंगोली , फेस पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी । पर्यटकों व स्कूलों के छात्रों के लिए आम खाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा । मेले में आए शिल्पकारों द्वारा स्टाल भी लगाए जाएगा । वहीँ हरियाणा के कुरुक्षेत्र ,फरीदाबाद , पानीपत , रोहतक व यमुनानगर के होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा फ़ूड स्टाल भी लगाए जाएंगे । इसके साथ पहले व अंतिम दिन स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा । हर वर्ष लगने वाले इस मेले में देशभर के हजारों आम उत्पादक भाग लेंगे और अपनी आमों की प्रमुख किस्मे प्रदर्शित करेंगे जिसमें दशहरी , तोता ,चौसा,लंगडा , अमरपाली,बॉम्बेगिरी, मलिका, रामकेला इत्यादि शामिल होंगी ! इस आयोजकों को करीब 2000किस्मों के मेले के दौरान प्रदर्शनी में आने की उम्मीद है !

बाइट- सुनीत शर्मा ( सीनियर मैनेजर यादविंद्रा गार्डन पिंजौर )
hr_pkl_01_mango_mela_vis_HRC10006_KLK
hr_pkl_01a_mango_mela_byte_HRC10006_KLK
Conclusion:दो दिवसीय 28वें मैंगो मेले का 6 और 7 जुलाई को होगा आयोजन !

फलों का राजा आम ! देश भर से आम उत्पादकों के करीब2000 किस्में लेकर पहुँचने की उम्मीद !

पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे शुभारंभ व समापन के समय कृषि मंत्री ओपी धनखड़ होंगे मौजूद

विभाग द्वारा गार्डन को सजाने की तैयारियां हुई शुरू !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.