पंचकूला: हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी के खिलाफ हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (ashok khemka) द्वारा एक शिकायत पंचकूला पुलिस को दी गई थी. इस शिकायत पर मामला दर्ज न किए जाने के बाद मंगलवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अशोक खेमका के साथ पंचकूला डीसीपी कार्यालय में पहुंचे. विज ने इस मामले में पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा को शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन (haryana warehouse corporation) के एमडी संजीव वर्मा ने कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ पंचकूला पुलिस को एक शिकायत देकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद हरियाणा के चर्चित आईएएस ऑफिसर अशोक खेमका द्वारा हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा के खिलाफ भी पंचकूला पुलिस के डीसीपी मोहित हांडा को एक शिकायत दर्ज करवाई गई. इस मामले को लेकर दोनों अधिकारियों के बीच शिकायती जंग शुरू हो गई.
हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने जो शिकायत पंचकूला पुलिस को दी है उसमें आरोप लगाया है कि साल 2010 में हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर रहते हुए प्रथम श्रेणी के दो अधिकारियों को गलत ढंग से पैसे लेकर नियुक्त किया गया. जिसके बाद हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने भी हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के मौजूदा एमडी संजीव वर्मा के खिलाफ एक शिकायत पंचकूला पुलिस को दी. 2 दिन पहले दी शिकायत में कार्रवाई ना होने के बाद अशोक खेमका द्वारा इसकी जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को दी गई. गृह मंत्री ने अशोक खेमका के साथ पंचकूला डीसीपी कार्यालय पहुंचे.
मैंने अशोक खेमका की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अशोक खेमका का मुझे संदेश आया था कि मैंने एक शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन उस पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. यहां आम आदमी की एफआईआर दर्ज की जाती है और एक आईएएस अधिकारी की एफआईआर दर्ज ना हो ऐसा नहीं हो सकता. अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा
पंचकूला पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने इस मामले में कहा कि अशोक खेमका द्वारा उनके पास शिकायत कर दी गई थी. इस मामले में पंचकूला पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए हैं. इसमें मामला दर्ज कर लिया जाएगा. पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने कहा कि खेमका द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करके विधिपूर्वक इसकी जांच की जाएगी. कुरैशी ने कहा कि हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा की दी गई शिकायत पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों शिकायतों पर कानून आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है हरियाणा वेयरहाउस भर्ती मामला: हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में बीते दिन पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. अशोक खेमका पर आरोप है कि वर्ष 2010 में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी पद पर रहते हुए प्रथम श्रेणी के 2 अधिकारियों की गलत ढंग से पैसे लेकर नियुक्तियां की गई. ये दोनों अधिकारी मैनेजर रैंक के हैं. हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने यह शिकायत दर्ज कराई है. आईएएस अशोक खेमका 11 जुलाई 2008 से लेकर 23 अप्रैल 2010 में हरियाणा वेअर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी पद पर रहे थे.
ये भी पढ़ें-IAS अशोक खेमका के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद