पंचकूला: डिटेक्टिव टीम गांव खंगेसरा में पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को एक व्यक्ति खंगेसरा के सरकारी स्कूल के पास से आता दिखाई दिया. जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने आरोपी को रोक कर उसका नाम पता पूछा और तलाशी ली. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से गांजा बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
मामले के जांच अधिकारी भगवान दास ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप निवासी खंगेसरा गांव के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिनों के रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से रिमांड में दौरान ये पता करेगी कि आरोपी गांजा किसके पास से लाता है. और किसे सप्लाई करता है.