पंचकूला: जिले की जनता को संबोधित करते हुए रोजगार मंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरु रविदास ने ऊंच नीच के भेदभाव की संकीर्णता को खत्म किया. इस दौरान सैनी ने सरकार खूबियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है. मुख्यंमत्री ने ये निर्णय लिया है कि सभी महापुरुषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाई जाएगी. जिससे लोगों में भेदभाव खत्म होगा.
लोगों को जोड़ने का किया काम
उन्होंने सरकार खूबियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है और मुख्यंमत्री ने ये निर्णय लिया है कि सभी महापुरुषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाई जाएगी. जिससे लोगों में भेदभाव खत्म होगा.
जनता के हित में होगा इस बार का बजट
वहीं बजट पर बोलते हुए श्रम रोजगार मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट जनता के हित में होगा. जिससे लोगों को लाभ होगा और इस बार बटज से हरियाणा का विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा.
इस बार भी बीजेपी के हाथ में होगी सत्ता
वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर सैनी का कहना है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
सरकार ने आर्मी को दी खुली छूट
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि सेना ने मास्टरमाइंड आतंकी को मार गिराया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आर्मी को खुली छूट दे दी है. सेना अपने विवेक से फैसला लेकर आतंकवाद को खत्म करें