ETV Bharat / city

फांसी लगाकर शख्स ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव - डेड बॉडी

जिले के कालका के टगरा हरी गांव के साथ लगते जंगल में एक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.

शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:53 AM IST

पंचकूला: कालका के गांव टगरा हरी में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब पास के ही जंगल में एक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्लिक कर सुनिए आखिर शख्स ने क्यों की आत्महत्या

आत्महत्या का मामला
परिजनों ने बताया कि अश्वनी पिंजौर के एक निजी अस्पताल में काम करता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था. बहरहाल पुलिस को प्राथमिक जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी है.

पंचकूला: कालका के गांव टगरा हरी में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब पास के ही जंगल में एक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्लिक कर सुनिए आखिर शख्स ने क्यों की आत्महत्या

आत्महत्या का मामला
परिजनों ने बताया कि अश्वनी पिंजौर के एक निजी अस्पताल में काम करता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था. बहरहाल पुलिस को प्राथमिक जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 19 Mar, 2019, 23:29
Subject: Fwd: 19-03-2019 jangal me latka mila shav-Jayant mothsara.
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: jayant mothsara <j.mothsara@gmail.com>
Date: Tue 19 Mar, 2019, 22:22
Subject: 19-03-2019 jangal me latka mila shav-Jayant mothsara.
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


कालका – (distt panchkula haryana)रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP-/फाइल-3 FOLDER KALKA19march/

SLUG - 19-03-2019 jangal me latka mila shav.

कालका टगराहरीसिंह कॉलोनी स्थित जंगल में एक पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव !

मौके से नही मिला कोई सुसाइड नोट !

परिजनों ने बताया कि निजी हस्पताल में  (ऑपरेशन थिएटर टेक्निशन) की नौकरी जाने से कई दिनों से था मानसिक तौर से परेशान !

एंकर- कालका की टगरा हरिसिंह कॉलोनी के साथ लगते जंगलों से एक व्यक्ति का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ! जिसकी सुचना कालका पुलिस को दी गई ! मौके पर पहुंचे कालका थानाध्यक्ष सुरेंदर कुमार ने सीन ऑफ़ क्राइम टीम के साथ पहुँच जाँच कर साक्ष्य जुटाए ! पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ !  जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेंदर कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक की शिनाख्त अश्विनी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कालका के तौर पर हुई है, प्रथम दृष्टि ये एक आत्महत्या का मामला लगता है हालंकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है ! उनके पास मंगलवार देर शाम इस मामले की सुचना मिलने पर वो यहाँ पहुंचे है ! अभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कालका सीएचसी पहुँचाया जायेगा ! जिसके बाद परिजनों के ब्यान की स्थिति में आने पर आगे कारवाई की जाएगी !

19-03 -2019  jangal me latka mila shav -shots file

19-03 -2019  jangal me latka mila shav -byte- Surender ( SHO Kalka )

वी/ओ 2 - मृत्क के भाई रोशन लाल ने बताया ‌कि अश्वनी दोपहर करीब साढ़े 11 बजे के करीब घर से जंगल से लकड़ी काटने गया था । काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह घर वापिस नही लोटा तो उसे देखने के लिए उसके परिजन जंगल वाली साईड गए जहां उन्होने देखा की अश्वनी पेड़ की टहनी में रस्सी के फंदे से लटका हुआ है । उन्होने बताया कि अश्वनी पिंजौर के एक नीजि अस्पताल में पिछले लंबे समय से ऑपरेशन थिएटर टेक्निशन का काम करता था जोकि पिछले कुछ दिनो से काम पर भी नही जा रहा था तथा मानसीक तनाव में रहता था ।

19-03 -2019  jangal me latka mila shav -byte- Roshan lal ( btrother mritak)

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.