पंचकूला: पंचकूला नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज ने जीत दर्ज की है.अपनी जीत के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि ये विकास की जीत है. कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम में रहते हुए पंचकूला में खूब विकास करवाया है.
उन्होंने कहा कि हालांकि बीजेपी और बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने हमेशा कांग्रेस को पंचकूला का विकास करने से रोका है. पंचकूला के इलाकों का विकास नहीं हो पाया. उसके जिम्मेदार सिर्फ बीजेपी है. क्योंकि बीजेपी ने कभी भी शहर के विकास को तवज्जो नहीं दी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान ने जीता सोनीपत मेयर का चुनाव
पंकज ने कहा कि इस बार वार्ड के लोगों ने उन पर विश्वास जताया है और वो लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे. उनके वार्ड में जो भी समस्याएं हैं वे जल्द उन्हें दूर करेंगे. इस दौरान पंकज ने अपने वार्ड के लोगों का धन्यवाद किया.