ETV Bharat / city

CBSE 12th result 2022 : चंडीगढ़ रीजन 7वें और पंचकूला 8वें नंबर पर, त्रिवेंद्रम रीजन ने किया टॉप - CBSE 12वीं रिजल्ट 2022

सीबीएसई के 12वीे के नतीजों में चंडीगढ़ रीजन 7वें और पंचकूला 8वें नंबर पर (CBSE 12th result 2022) रहा है. जबकि त्रिवेंद्रम रीजने इस मामले में टॉप पर और प्रयागराज रीजन सबसे आखिरी (region wise pass percentage) रहा है. हर रीजन में कैसा रहा है रिजल्ट और इस बार कितने छात्र पास हुए, कितनों की कंपार्टमेंट आई है, जानने के लिए पूरी ख़बर पढ़ें.

cbse result 2022
cbse result 2022
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 2:40 PM IST

पंचकूला: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित (CBSE Class 12 result) कर दिए हैं. इस बार 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी (CBSE Result 2022 Live updates) मारी है. इस बार 91.25 फीसदी छात्र औऱ 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. इस बार कुल 14,35,366 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 13,30,662 पास हुए (cbse board result 2022) हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा cbse.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा उमंग एप और डिजिलॉकर पर भी 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th result 2022 news) उपलब्ध है.

चंडीगढ़ रीजन 7वें और पंचकूला रीजन 8वें स्थान पर- देशभर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इन रीजनल ऑफिस के तहत (region wise pass percentage) आते हैं. 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है, यहां 98.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं प्रयागराज रीजन इस सूची में सबसे नीचे रहा, जहां प्रतिशत 83.71% रहा. इसी तरह चंडीगढ़ रीजन 7वें नंबर पर है जहां 95.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं. चंडीगढ़ रीजन में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आते हैं. इसी तरह पंचकूला रीजन का रिजल्ट 94.08 फीसदी रहा है. इस रीजन में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश आते हैं.

रीजनपास प्रतिशत
1.त्रिवेंद्रम98.83
2.बेंगलुरु98.16
3.चेन्नई97.79
4.दिल्ली पूर्व96.29
5.दिल्ली पश्चिम96.29
6.अजमेर96.01
7.चंडीगढ़95.98
8.पंचकूला94.08
9.गुवाहाटी92.06
10.पटना91.20
11.भोपाल90.74
12.पुणे90.48
13.भुवनेश्वर90.37
14.नोएडा90.27
15.देहरादून85.39
16.प्रयागराज83.71

1.68 लाख छात्रों के 90% से ज्यादा अंक- इस बार 12वीं में 1,68,229‬ स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से 1,34,797 छात्रों के 90% से ज्यादा और 33,432 ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए (CBSE 12th result 2022 topper) हैं. इस तरह 9.39% छात्रों ने 90 फीसदी और 2.33% ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

पिछली बार से 11 गुना ज्यादा कंपार्टमेंट- इस साल कंपार्टमेंट वाले छात्रों की संख्या पिछली बार से लगभग 11 गुना ज्यादा है. इस साल कुल 67,743 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. जबकि साल 2021 में सिर्फ 6149 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी. हालांकि कंपार्टमेंट का ये आंकड़ा साल 2019 और 2020 से काफी कम है. साल 2020 में 87,651 और 2019 में 99,207 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी.

ये भी पढ़ें : CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

पंचकूला: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित (CBSE Class 12 result) कर दिए हैं. इस बार 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी (CBSE Result 2022 Live updates) मारी है. इस बार 91.25 फीसदी छात्र औऱ 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. इस बार कुल 14,35,366 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 13,30,662 पास हुए (cbse board result 2022) हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा cbse.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा उमंग एप और डिजिलॉकर पर भी 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th result 2022 news) उपलब्ध है.

चंडीगढ़ रीजन 7वें और पंचकूला रीजन 8वें स्थान पर- देशभर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इन रीजनल ऑफिस के तहत (region wise pass percentage) आते हैं. 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है, यहां 98.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं प्रयागराज रीजन इस सूची में सबसे नीचे रहा, जहां प्रतिशत 83.71% रहा. इसी तरह चंडीगढ़ रीजन 7वें नंबर पर है जहां 95.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं. चंडीगढ़ रीजन में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आते हैं. इसी तरह पंचकूला रीजन का रिजल्ट 94.08 फीसदी रहा है. इस रीजन में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश आते हैं.

रीजनपास प्रतिशत
1.त्रिवेंद्रम98.83
2.बेंगलुरु98.16
3.चेन्नई97.79
4.दिल्ली पूर्व96.29
5.दिल्ली पश्चिम96.29
6.अजमेर96.01
7.चंडीगढ़95.98
8.पंचकूला94.08
9.गुवाहाटी92.06
10.पटना91.20
11.भोपाल90.74
12.पुणे90.48
13.भुवनेश्वर90.37
14.नोएडा90.27
15.देहरादून85.39
16.प्रयागराज83.71

1.68 लाख छात्रों के 90% से ज्यादा अंक- इस बार 12वीं में 1,68,229‬ स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से 1,34,797 छात्रों के 90% से ज्यादा और 33,432 ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए (CBSE 12th result 2022 topper) हैं. इस तरह 9.39% छात्रों ने 90 फीसदी और 2.33% ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

पिछली बार से 11 गुना ज्यादा कंपार्टमेंट- इस साल कंपार्टमेंट वाले छात्रों की संख्या पिछली बार से लगभग 11 गुना ज्यादा है. इस साल कुल 67,743 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. जबकि साल 2021 में सिर्फ 6149 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी. हालांकि कंपार्टमेंट का ये आंकड़ा साल 2019 और 2020 से काफी कम है. साल 2020 में 87,651 और 2019 में 99,207 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी.

ये भी पढ़ें : CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

Last Updated : Jul 22, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.