ETV Bharat / city

CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, पंचकूला जोन का परीक्षा परिणाम 87.57 फीसदी - bhawya

बता दें कि जींद की भव्या ने देशभर में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है, उसने 498 अंक हासिल किए हैं. वहीं, हिसार की रुबानी चीमा ने 497 अंक लेकर संयुक्त रूप देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है.

CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित
author img

By

Published : May 3, 2019, 1:05 AM IST

पंचकूला: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं का परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया गया है. पंचकूला जोन में इस बार परीक्षा परिणाम 87.57 फीसद रहा. साल 2018 में पास प्रतिशत 85.65 प्रतिशत रहा था. परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियों का पास प्रतिशत 92.00 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 83.85 रहा.

बता दें कि जींद की भव्या ने देशभर में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है, उसने 498 अंक हासिल किए हैं. वहीं, हिसार की रुबानी चीमा ने 497 अंक लेकर संयुक्त रूप देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है.

पंचकूला जोन में पांच राज्य हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं चंडीगढ़ आते हैं. बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी करनैल सिंह के अनुसार, रीजन में इस बार 87.57 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. पंचकूला जोन में इस बार हुए परीक्षा में 2,11,871 विद्यार्थी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कुल 1,22,463 लड़कों ने बाहरवीं की परीक्षा दी, जिसमें से 96,163 पास हुए. इस प्रकार लड़कों का पास प्रतिशत 84.22 रहा. इसी प्रकार 89,408 लड़कियां ने परीक्षा दी और इनमें से 79,559 पास हुईं. उनका पास प्रतिशत 92.00 रहा.

करनैल सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 78.30 रहा और 84.84 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. निजी स्कूलों के 83.85 प्रतिशत लड़के और 92.14 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. इसी प्रकार, जेएनवी स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 96.79 और लड़कियों का 98.42 रहा. केवीएस स्कूलों के 98.75 लड़के और 99.10 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं.

पंचकूला: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं का परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया गया है. पंचकूला जोन में इस बार परीक्षा परिणाम 87.57 फीसद रहा. साल 2018 में पास प्रतिशत 85.65 प्रतिशत रहा था. परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियों का पास प्रतिशत 92.00 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 83.85 रहा.

बता दें कि जींद की भव्या ने देशभर में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है, उसने 498 अंक हासिल किए हैं. वहीं, हिसार की रुबानी चीमा ने 497 अंक लेकर संयुक्त रूप देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है.

पंचकूला जोन में पांच राज्य हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं चंडीगढ़ आते हैं. बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी करनैल सिंह के अनुसार, रीजन में इस बार 87.57 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. पंचकूला जोन में इस बार हुए परीक्षा में 2,11,871 विद्यार्थी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कुल 1,22,463 लड़कों ने बाहरवीं की परीक्षा दी, जिसमें से 96,163 पास हुए. इस प्रकार लड़कों का पास प्रतिशत 84.22 रहा. इसी प्रकार 89,408 लड़कियां ने परीक्षा दी और इनमें से 79,559 पास हुईं. उनका पास प्रतिशत 92.00 रहा.

करनैल सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 78.30 रहा और 84.84 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. निजी स्कूलों के 83.85 प्रतिशत लड़के और 92.14 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. इसी प्रकार, जेएनवी स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 96.79 और लड़कियों का 98.42 रहा. केवीएस स्कूलों के 98.75 लड़के और 99.10 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.