भिवानी: जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस को नशा तस्करी मामले में सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 400 ग्राम अफीम बरामद की है. आरोपी का नाम करनजीत सिंह बताया जा रहा है.
शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जांच अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से पंजाब के डेराबस्सी का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस का नाका देकर भागने का प्रयास किया था, जिसके बाद उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया था.
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि आरोपी से ये पता लगाया जा सके कि वो नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई करने के लिए कहां जा रहा था.
ये भी पढ़िए: थप्पड़ मामले पर बोले राजकुमार सैनी- दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि वीरवार को क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने सेक्टर-20 में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान आरोपी ने पुलिस का नाका देखकर भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान आरोपी के पास से 400 ग्राम अफीम बरामद की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.