पंचकूला: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरी हरियाणा में बीजेपी की पकड़ को और मजबूत करने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनिल जैन गुरुवार को पंचकूला में कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार के लक्ष्य को लेकर वे कार्यकर्ता से मिलने आये हैं और जीत का एजेंडा लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचकूला के बाद वह अंबाला और यमुनानगर भी जाएंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं उन्होंने बुधवार को सीएम आवास पर हुई बैठक के बारे में बोलते हुए कहा कि ये बैठकें तो चलती रहेंगी.
रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई को लेकर बयान
वहीं इस दौरान उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले में हरियाणा सरकार द्वारा रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का कमर्शियल कॉलोनी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और हमने किसी से पर्सनल रंजिश में नहीं निकाली है और अपनी सरकार पारदर्शिता से चलाई है.
बीजेपी जीत के लिए नहीं छोड़ रही कोई कोर कसर
आपको बता दें कि उत्तरी हरियाणा की सीटों की बदौलत बीजेपी पहली बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई थी. लिहाजा उत्तरी हरियाणा की सीटों को दोबारा फतह करने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जन आशीर्वाद यात्रा कालका विधानसभा से शुरू की थी. आपको बता दें कि दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तरी हरियाणा यानि जीटी रोड बेल्ट के शक्ति केंद्र प्रमुख और पालकों को जीत का मंत्र देते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया था.
इन विधानसभाओं का करेंगे दौरा
अनिल जैन 20 सितम्बर को कुरुक्षेत्र में थानेसर, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. इसी दिन डॉ. जैन करनाल जिले की करनाल, इंद्री, नीलोखेड़ी, घरौंडा और असंध विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.