ETV Bharat / city

धर्मनगरी में अधर्म! यहां पर ऐसे होता है बेजुबानों का शिकार...

कुरुक्षेत्र में जीवों को मारकर उनकी तस्करी करने का मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन दो शिकारियों को काबू करने में सफलता हासिल की है.

शिकारियों के पास से विभाग ने जगंली गोह बरामद की
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 11:43 PM IST

कुरुक्षेत्र: हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी से सामने आया है जहां वन्य जीवों को मारकर उनकी तस्करी करने का मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन दो शिकारियों को काबू करने में सफलता हासिल की है.

जंगली गोह बरामद की
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए शिकारियों के पास से विभाग ने जगंली गोह बरामद की है. आरोपी शिकारियों का कहना है कि गोह जो कि एक प्रकार की छिपकली होती है, उसको खाने के लिए वो उनका शिकार करते हैं.

जैकाल और काली बिल्ली भी बरामद
शिकारियों के पास से जैकाल और काली बिल्ली भी बरामद की गई है. वन्यजीव विभाग इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि यह शिकारी पिछले पांच-छह महीने से लाडवा एरिया में लाडवा एरिया में वन्य जीवों को पकड़ कर उनको जिंदा या मारकर बेचते थे.

कुरुक्षेत्र: हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी से सामने आया है जहां वन्य जीवों को मारकर उनकी तस्करी करने का मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन दो शिकारियों को काबू करने में सफलता हासिल की है.

जंगली गोह बरामद की
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए शिकारियों के पास से विभाग ने जगंली गोह बरामद की है. आरोपी शिकारियों का कहना है कि गोह जो कि एक प्रकार की छिपकली होती है, उसको खाने के लिए वो उनका शिकार करते हैं.

जैकाल और काली बिल्ली भी बरामद
शिकारियों के पास से जैकाल और काली बिल्ली भी बरामद की गई है. वन्यजीव विभाग इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि यह शिकारी पिछले पांच-छह महीने से लाडवा एरिया में लाडवा एरिया में वन्य जीवों को पकड़ कर उनको जिंदा या मारकर बेचते थे.

Intro:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने पशुओं को और अन्य वन्य जीवों को मारकर उनकी तस्करी करने वाले दो शिकारियों को किया काबू गुप्त सूचना के आधार पर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने की कार्यवाही



Body:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में वन्य एवं प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने दो शिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया इन शिकारियों के कब्जे से गो नामक एक जीव को बरामद किया गया है जिसकी संख्या लगभग एक दर्जन बताई जा रही है और साथ ही उनके कब्जे से जैकाल और काली बिल्ली बरामद की है गौरतलब है कि यह शिकारी पिछले पांच-छह महीने से लाडवा एरिया में लाडवा एरिया में वन्य प्राणियों को पकड़ कर उनको जिंदा या मारकर बेच देते थे हालांकि इस काम में लगभग 9 से 10 लोग शामिल थे पर विभाग के कर्मचारियों की आने की भनक लगते ही कुछ लोग फरार हो गए और जो 2 लोग काबू किए गए हैं उनसे अभी पूछताछ जारी है विभागीय कर्मचारियों ने कहा पूछताछ के बाद ही इस मामले से जुड़े सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
Conclusion:बाइट : तेजवीर सिंह, इंस्पेक्टर, वन्यजीव विभाग
बाइट : रामपाल, सब इंस्पेक्टर, वन्यजीव विभाग
आरोपी सोनू ने बताया कि ये इन जीवों को खाने के लिए शिकार करते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.