कुरुक्षेत्र: मानसून की पहली बरसात ने शाहबाद अनाज मंडी प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बुधवार को हुई बरसात के कारण मंडी में जगह-जगह पानी भर गया. वहीं, खुले में रखा अनाज भीग गया. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
बरसात की वजह से मंडी में खुले में पड़े हजारों क्विंटल सूरजमुखी और मक्का की फसल भीग गई. इतना ही नहीं बरसात के दौरान मंडी में पानी निकासी का उचित प्रबंध न होने से मंडी के अंदर एक-एक फिट से ज्यादा पानी खड़ा हो जाता है. शाहाबाद के गांव कलसाना के किसान अमरनाथ अपनी 6 एकड़ की सूरजमुखी की फसल शाहबाद अनाज मंडी में लेकर आए थे. मंडी प्रशासन की ओर से फसल को ढकने के लिए तिरपाल नहीं मिलने के कारण सारी फसल पानी में बह गई.
किसान अमरनाथ ने बताया कि 2 दिन पहले वो अपनी फसल अनाज मंडी में लेकर आए थे. बीती रात बरसात होने के कारण सारी फसल पानी में बह गई. मंडी प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि जहां शेड बने हुए है वहां फसल रखने के लिए जगह तक नहीं है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे फसल रखनी पड़ रही है. हालांकि प्रशासन ने दावा किया था कि अबकी बार वो बरसात से पहले इंतजाम कर लेंगे. लेकिन दावे हवा हवाई हो गए.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में भीषण हादसा, मासूम सहित केमिकल चाटने से 35 गायों की मौत