कुरुक्षेत्र: सड़क पर चलते समय हर व्यक्ति का जीवन कीमती है और सड़क पर जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है. यही बताने के लिए खुद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह मैदान में उतरे.
कुरुक्षेत्र के कस्बे पिहोवा के मैन चौक पर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मोटरसाइकिल चालकों को अपने हाथों से हेलमेट वितरित किए और उन्हें हेलमेट पहनाए. इस दौरान उन्होंने जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया.
संदीप सिंह ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और लोगों को दुर्घटना से बचने के बारे में भी बताया कि हेलमेट पहनने से मोटरसाइकिल सवार सुरक्षित रहेगा. इस मौके पर लोगों में हेलमेट लेने के लिए अफरातफरी मची रही.
नए मोटर व्हीकल एक्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में संदीप सिंह ने कहा कि कुछ बातें जबरदस्ती नहीं प्यार से भी मनवाई जा सकती हैं. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा. बता दें कि संदीप सिंह पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे से लौटीं 'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' रानी रामपाल, कृष्ण बेदी ने किया स्वागत