ETV Bharat / city

दुनिया की पहली आयुष विश्‍वविद्यालय का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, आयुर्वेद को मिलेगा बढ़ावा - modi

कुरुक्षेत्र जिले के गांव फतुपुर में शुरू हो रही दुनिया की पहली आयुष विश्‍वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पांच पाठ्यक्रम रखे गए हैं. करीब सौ एकड़ में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय से आयुर्वेद को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थी प्रदेश में ही एमडी कर सकेंगे.

आयुष विश्‍वविद्यालय का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 7:39 PM IST

कुरुक्षेत्र: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रैली की और स्वच्छता का संदेश दिया. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को कई सौगातें भी दी. जिनमें देश का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय सहित कई और भी सौगातें शामिल हैं.


कुरुक्षेत्र में लगभग 95 एकड़ में बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. इस विश्वविद्यालय में यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा, योग, और होम्योपैथी में शिक्षा दी जाएगी.


इस प्रोजेक्ट में प्राथमिक स्तर पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह आयुर्वेद उपचार, शिक्षा एवं शोध का एक राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान होगा.


कुरुक्षेत्र जिले के गांव फतुपुर में शुरू हो रही दुनिया की पहली आयुष विश्‍वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पांच पाठ्यक्रम रखे गए हैं. करीब सौ एकड़ में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय से आयुर्वेद को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थी प्रदेश में ही एमडी कर सकेंगे.

कुरुक्षेत्र: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रैली की और स्वच्छता का संदेश दिया. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को कई सौगातें भी दी. जिनमें देश का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय सहित कई और भी सौगातें शामिल हैं.


कुरुक्षेत्र में लगभग 95 एकड़ में बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. इस विश्वविद्यालय में यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा, योग, और होम्योपैथी में शिक्षा दी जाएगी.


इस प्रोजेक्ट में प्राथमिक स्तर पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह आयुर्वेद उपचार, शिक्षा एवं शोध का एक राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान होगा.


कुरुक्षेत्र जिले के गांव फतुपुर में शुरू हो रही दुनिया की पहली आयुष विश्‍वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पांच पाठ्यक्रम रखे गए हैं. करीब सौ एकड़ में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय से आयुर्वेद को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थी प्रदेश में ही एमडी कर सकेंगे.

झज्जर के बाढसा गांव में बने देष के सबसे बडे कैंसर संस्थान का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इसे बनाने में करीब ढाई सौ करोड रूप्ये की लागत आई है। इस अवसर पर एम्स-2 परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और कृषी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के साथ कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर, बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर मंच पर मौजूद रहें। वहीं काग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स पार्ट -2 बाढसा के एक हिस्से में बनाया गया है। करीब 64 एकड़ में फैले राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में हर साल करीब 5 लाख मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है। 
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल कैंसर संस्थान 2035 करोड़ की लागत से 64 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है। उनहोंनें कहा कि कैंसर के इलाज के साथ याहां रिसर्च सेंटर भी बनेगा। यूएसए, फ्रांस, इंग्लैंड के साथ रिसर्च सेंटर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर बनाने के लिए एमओयू भी किया है। यह संस्थान रिकार्ड टाइम में बनाकर तैयार हुआ है। जेपी नडडा का कहना है कि केंद्र सरकार देष में 16 नए आल इंडिया मेडिकल कालेज खोलने का काम कर रही है। 16 नए एम्स बनने के बाद दिल्ली एम्स का भी बोझ कम होगा। दिल्ली के बेहतर डाक्टर ही यहां पर इलाज करेंगे। सरकार रोग से निरोग की ओर बढ़ने की दिशा में काम कर रहे हैं। नडडा का कहना ळै कि देष भर के 30 साल की उम्र में हर व्यक्ति की हेल्थ स्क्रीनिंग की जायेगी। ताकि उन्हे रोग से बचाने का काम किया जा सके। उन्होंने लोगों से तम्बाकू से करें परहेज करने की भी सलाह दी। लोगों के सहयोग से ही रोग से निरोग की ओर सफलता मिल सकेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 करोड़ 74 लाख परिवारों  और 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिला है। आयुषमान भारत के तहत मात्र 4 महीने में 11 लाख 50 हजार लोगों ने इसका फायदा उठाया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा ने बताया कि भिवानी के मेडिकल कॉलेज 200 करोड़ ,पीजीआई रोहतक में 250 करोड़ से काम चल रहा। हरियाणा के 10 जिलों में डायलिसिस की मशीने लगाई गई हैं। स्वस्थ भारत, सबल भारत बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने का काम कर रहे है। उन्होंने सांसद दीपेंदर की मांग पर कहा दीपेंदर की उम्मीद को पूरा हम करेंगे। दीपेन्द्र का सहयोग भी हमारी तरफ होगा तो उम्मीद है काम जल्द पूरा होगा। 
बाइटः- जेपी नडडा।
प्रवीन कुमार धनखड़
झज्जर।


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.