कुरुक्षेत्र: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रैली की और स्वच्छता का संदेश दिया. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को कई सौगातें भी दी. जिनमें देश का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय सहित कई और भी सौगातें शामिल हैं.
कुरुक्षेत्र में लगभग 95 एकड़ में बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. इस विश्वविद्यालय में यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा, योग, और होम्योपैथी में शिक्षा दी जाएगी.
इस प्रोजेक्ट में प्राथमिक स्तर पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह आयुर्वेद उपचार, शिक्षा एवं शोध का एक राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान होगा.
कुरुक्षेत्र जिले के गांव फतुपुर में शुरू हो रही दुनिया की पहली आयुष विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पांच पाठ्यक्रम रखे गए हैं. करीब सौ एकड़ में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय से आयुर्वेद को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थी प्रदेश में ही एमडी कर सकेंगे.