कुरुक्षेत्र: जिला उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने और आवश्यक प्रबंध करने के उदेश्य से अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नागरिकों को कोरोना वायरस महामारी को अभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस बीमारी का कहर फिर से टूट सकता है. इसलिए सभी को अभी भी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.
उपायुक्त ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ जंग को जीतने के लिए प्रत्येक नागरिक को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथों को साबुन से धोने जैसी सावधानियों का पालन करना होगा. इतना ही नहीं अगर नागरिकों ने त्यौहारों और सर्दी के मौसक का आनंद लेना है तो सबसे पहले कोरोना वायरस के प्रति पूरी तरह सावधानियों को अपनाना होगा.
बता दें कि प्रदेशभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 1205 नए केस सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1,45,507 हो गई है. नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय