कुरुक्षेत्र: देश और प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही इसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहें हैं. आए दिनों नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.
ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एंटी नारकोटिक्स विभाग को नशे की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था राजस्थान से नशे की बड़ी खेप को प्रदेश में लाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद स्टाफ प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जाल बिछाकर नशे की खेप लाने वाले लोगों को पकड़ कर लिया.
निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि साढ़े चार क्विंटल चुरा को और डेढ़ किलो अफीम को ट्रक पर लादकर जो नशा तस्करों की सहायता से कुरुक्षेत्र में लाया जा रहा था. तस्करों ने ट्रक पर एयर फोर्स की फर्जी परमिशन वाली पर्ची चिपका रखी थी. दोनो नशा तस्करों को टीम की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील
देश और प्रदेश में कोरोना के संकट के चलते लॉक डाउन किया गया है. प्रदेश की सभी सीमाओं पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ मौर्चा संभाले हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले रूकने का नाम नही ले रहें हैं. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है.