कुरुक्षेत्र: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को पीपली अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, लाडवा के विधायक मेवा सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार किसानों को जानबूझकर परेशान कर रही है. सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद काफी लेट शुरू की गई है.
हुड्डा ने कहा कि पहले किसान की फसल को एमएसपी से कम दाम में खरीदा गया और अब जाकर एमएसपी पर खरीद शुरू की. अब भी किसानों की समय पर पेमेंट नहीं की जा रही. जितनी धान पूरे हरियाणा से मंडी में आनी है अब तक उसमें से सिर्फ 5 प्रतिशत की खरीद हो पाई है.
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि किसानों की धान सड़कों पर पड़ी है और किसान अपनी धान की रेकी के लिए सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. सरकार को जब पता था कि धान पककर तैयार हो चुकी है तो उसके लिए मंडियों की व्यवस्था पहले से बनानी चाहिए थी. जिससे किसानों को आज परेशान ना होना पड़ता. उन्होंने कृषि कानून को एक बार फिर किसानों के लिए हानिकारक करार दिया.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: पत्थरबाजी की मिली थी धमकी, राजकुमार सैनी ने हेलमेट पहनकर दिया भाषण