ETV Bharat / city

भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को बताया 'नेम चेंजर', कहा- सिर्फ नाम बदलने का किया काम

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा धर्म नगरी पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया और बीजेपी पर निशाना साधा.

भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व सीएम (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 3:35 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस 2009 का इतिहास दोहराएगी और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी.

क्लिक कर सुने भूपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा

बीजेपी पर तंज
इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी नेम चेंजर है. इसने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है.

छात्रों के बहाली की मांग
वहीं हुड्डा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तुरंत बहाली करने की मांग की.

कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस 2009 का इतिहास दोहराएगी और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी.

क्लिक कर सुने भूपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा

बीजेपी पर तंज
इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी नेम चेंजर है. इसने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है.

छात्रों के बहाली की मांग
वहीं हुड्डा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तुरंत बहाली करने की मांग की.

Download link 
https://we.tl/t-FW8X9R1gos
2 files 
YNR_PROTEST_AGAINST_@CM_02
YNR_PROTEST_AGAINST_@CM_01

SLUG     YNR PROTEST_AGAINST@CM
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK
एंकर    यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र में विजय संकल्प रैली में भाग लेने आए सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रैली स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ही रोक लिया। किसान जिद पर अड़ गए कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर रहेंगे जबकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया ।किसान सीएम तक जाने की जिद पर अड़ गए व जमकर नारेबाजी करते हुए रैली स्थल की और बढ़ने लगे जिसपर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने आनन फानन में  30 से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और किसानों में धक्का मुक्की भी हुई।

वीओ 1 भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सुढल के नेतृत्व में अनेकों किसानों ने हाथों में झंडे लिए रैली स्थल की ओर नारेबाजी करते हुए कुच किया । किसानों की मांग थी कि नवनिर्मित एन एच -73 के लिए वर्षों पूर्व भूमि अधिग्रहण की गई थी लेकिन  उसके मुआवजे की राशि अब तक किसानों को नहीं मिली। जबकि सीएम ने कुछ समय पूर्व शीघ्र ही बकाया राशि के भुगतान की बात कही थी ।इतना ही नहीं किसानों के सर पर खड़े कर्ज को भी माफ नहीं किया गया । किसानों का कहना था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू तो क्या करना था बल्कि सरकार ने किसानों के खेतों में लगने वाले ट्यूबल के लिए भी कई मुश्किल शर्तें लगा दी । किसानों के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए उन्होंने पहले ही जिला प्रशासन को अवगत कराया था और आज भी वह अपनी मांग के संबंध में मुख्यमंत्री को मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें आगे नहीं जाने दिया और यहीं रोक लिया जिसके चलते हमें नारेबाजी की है।


वीओ    पुलिस की किसानों के साथ हुई धक्का-मुक्की के पश्चात जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो किसान नेता संजू गुंदयाना ने अपने साथियों के साथ किसान एकता के नारे लगाने के साथ साथ सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहले ही जिला प्रशासन से बात की थी और हमें सीएम से मिलने के लिए कहा गया था और हम मिलने ही जा रहे थे कि पुलिस पुलिस ने अपना अड़ियल रवैया दिखाते हुए हमें बीच मार्ग ही हिरासत में ले लिया ।

बाइट   संजू गुंदयाना ( किसान नेता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.