कुरुक्षेत्र: विजिलेंस टीम ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में रिश्वतखोरी के आरोप में एएसआई जयभगवान को गिरफ्तार (Bribery policeman arrested in Pehowa) किया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में की गई शिकायत को रफा-दफा करने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. 9 हजार रिश्वत लेने के बावजूद बाकी पैसों का दबाव बना रहा था. विजिलेंस की टीम ने 6 हजार के साथ पिहोवा अदालत से उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता संजू का कहना है कि उसके खिलाफ किसी ने पिहोवा थाना शहर में शिकायत दी थी. उस शिकायत को रफा-दफा करने की एवज में एएसआई जय भगवान ने उससे 20 हजार की रिश्वत मांगी. मामला 15 हजार में तय हुआ था. 9 हजार रुपये वह पहले दे चुका था लेकिन 6 हजार देने की स्थिति में नहीं था. जब उस पर ज्यादा दबाव बना गया तो उसने विजिलेंस में शिकायत कर दी.
विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता से पिहोवा थाने में कार्यरत एएसआई जय भगवान ने रिश्वत की मांग की. आज उसे 6000 जब अदालत में दिए गए तो विजिलेंस की टीम ने मौके पर रेड की. उसकी फाइल में से पैसे बरामद किये गये हैं. जब विजिलेंस की टीम के द्वारा पैसों के नंबर का मिलान किया गया तो यह वही पैसे निकले जो विजिलेंस की टीम के द्वारा पीड़ित को दिये गये थे. आरोपी को मौके से गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- EPFO कार्यालय में CBI की रेड, रिश्वत लेता पकड़ा गया IRS अधिकारी