कुरुक्षेत्र: आज के दौर में ये बात आम हो गई है कि जिसकी सत्ता उसका रौब. लेकिन सत्ता आने के साथ अब लोगों की जुबान भी बेकाबू होने लगी है और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इसके लिए मशहूर रहे हैं.
लेकिन इस बार उनकी जुबान कुछ ऐसी फिसली कि उन्होंने अपनी सारी मर्यादा को ही ताक पर रख दिया. एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से कर दी. जिसके बाद से कांग्रेस भी तैश में आ गई.
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरे में लेते हुए कहा कि ‘उन्होंने तीन महीने तक देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश की और इसके बाद आप जानते हैं कि कौन प्रमुख बना-सोनिया गांधी. फिर से वही गांधी परिवार. उनकी स्थिति है, ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया, वह भी मरी हुई.’
ये भी पढ़ें: मनीष ग्रोवर ने किया सीएम के चुहिया वाले बयान का समर्थन, कहा- सोनिया को नकार चुकी है जनता
'महिला के लिए इस तरह की भाषा अशोभनीय'
किसी ने मनोहर लाल को खच्चर कहा तो किसी ने चीप मेंटेलिटी का बता दिया. अब कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी सीएम खट्टर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर बैठे हुए व्यक्ति को इस तरह की अशोभनीय भाषा शोभा नहीं देती, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.