करनाल: किसान आंदोलन के चलते ट्रैक्टरों की सेल में इजाफा देखने को मिल रहा है. करनाल के एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते ट्रैक्टर की सेल में 10 से 20 परसेंट इजाफा हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के चलते ट्रैक्टर एजेंसियों की वर्कशाप में ट्रैक्टरों की सर्विस का काम भी बढ़ा है.
बता दें कि ट्रैक्टर सेल के साथ-साथ ट्रैक्टरों के इंश्योरेंस की मांग भी बढ़ गई है. महिला पाल मान ट्रैक्टर एजंसी के मालिक ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते ट्रैक्टरों के इंश्योरेंस, सर्विस और ट्रैक्टरों के खरीद की मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया कि हर साल जनवरी, फरवरी में सीजन ऑफ रहता था. लेकिन किसान आंदोलन के चलते अब 10 से 20 परसेंट ट्रैक्टरों की सेल में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं नया ट्रैक्टर लेने आए किसान जनार्दन शर्मा में बताया कि पुराना ट्रैक्टर होने की वजह से आज वो नया ट्रेक्टर लेने पहुंचे हैं. नया ट्रैक्टर लेकर वो अपने बच्चों के साथ दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होंगे. बता दें कि किसान आंदोलन में नए ट्रैक्टरों की मांग बड़ी है. जिसके चलते ट्रैक्टर एजेंसियों के मालिकों में खुशी की लहर है.