करनाल: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से जारी है. लेकिन सरकार किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं है. जिसे देखते हुए किसान संगठनों ने किसानों से पूरे भारत में 3 दिन के लिए टोल टैक्स फ्री कराए जाने का आह्वान किया था. ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.
इसी के मध्यनजर शुक्रवार को करनाल के बसताड़ा गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स को किसानों द्वारा फ्री करा दिया गया. वहीं शनिवार को भी ये टोल टैक्स फ्री ही रहा. बताया जा रहा है कि ये टोल टैक्स हरियाणा का सबसे महंगा टोल टैक्स है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: दरिंदों ने नेपाली महिला के पति को बनाया बंधक, आंखों के सामने किया गैंगरेप
शनिवार को इसी टोल टैक्स से सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली और अपने निजी वाहनों में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. किसानों का आंदोलन लगातार बड़ा होता जा रहा है. किसानों ने ठान लिया है. जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक वो कड़ाके की ठंड में ऐसे ही डटे रहेंगे.