ETV Bharat / city

करनाल में यमुना का 'तांडव', हजारों एकड़ फसल जलमग्न, कई गांवों में अभी भी बाढ़ - करनाल में बाढ़

करनाल में बाढ़ से लगभग 35 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. हालांकि पानी कम हो रहा है लेकिन फिर भी फसलों को काफी नुकसान है.

flood in karnal
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:42 PM IST

करनालः हरियाणा की कई नदियां उफान पर हैं. यमुना ने तो जैसे तांडव मचा रखा है. प्रदेश के 4 जिलों के 70 से ज्यादा गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं. अकेले करनाल में दर्जनभर गांव जलमग्न हो गए हैं. जहां बचाव कार्य चल रहा है.

करनाल में यमुना का 'तांडव', हजारों एकड़ फसल जलमग्न, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
ये गांव बाढ़ से प्रभावित
  • जप्ती छपरा
  • नबियाबाद
  • डेरा हलवाना
  • रोड़ान
  • सैयद छपरा
  • डब्कोली कलां
  • डब्कोली खुर्द

फसलें हुईं जलमग्न
करनाल में बाढ़ से लगभग 35 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. हालांकि पानी कम हो रहा है लेकिन फिर भी फसलों को काफी नुकसान है. बाकी जब पानी कम होगा तब सही से अंदाजा लगाया जा सकेगा कि फसलों को कितना नुकसान है.
अभी ऐसे हैं हालात

  • कई गांवों में अभी भी 4 से 7 फीट पानी भरा हुआ है
  • पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और दिल्ली की ओर जा रहा है
  • जहां पानी कम भी है वहां फसल गिर गई है
  • लोगों के घरों में कीचड़ भर गई है
  • HDRF के जवान मोट बोट के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं
  • पानी कम-ज्यादा होने से मोटर बोट चलाने में दिक्कत हो रही है
  • सैयद छपरा से जप्ती छपरा, नबियाबाद और रोड़ान जाने वाली सड़क पर पानी कम हुआ है
  • नागल मॉडल की मुख्य सड़क पर 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है

उपायुक्त ने क्या कहा ?
जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा बताया कि धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है और जल्द ही हालात सामान्य होने के आसार हैं. हालांकि कई गांवों में अभी भी पानी भरा है. जिन जगहों पर पानी भरा है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

करनालः हरियाणा की कई नदियां उफान पर हैं. यमुना ने तो जैसे तांडव मचा रखा है. प्रदेश के 4 जिलों के 70 से ज्यादा गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं. अकेले करनाल में दर्जनभर गांव जलमग्न हो गए हैं. जहां बचाव कार्य चल रहा है.

करनाल में यमुना का 'तांडव', हजारों एकड़ फसल जलमग्न, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
ये गांव बाढ़ से प्रभावित
  • जप्ती छपरा
  • नबियाबाद
  • डेरा हलवाना
  • रोड़ान
  • सैयद छपरा
  • डब्कोली कलां
  • डब्कोली खुर्द

फसलें हुईं जलमग्न
करनाल में बाढ़ से लगभग 35 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. हालांकि पानी कम हो रहा है लेकिन फिर भी फसलों को काफी नुकसान है. बाकी जब पानी कम होगा तब सही से अंदाजा लगाया जा सकेगा कि फसलों को कितना नुकसान है.
अभी ऐसे हैं हालात

  • कई गांवों में अभी भी 4 से 7 फीट पानी भरा हुआ है
  • पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और दिल्ली की ओर जा रहा है
  • जहां पानी कम भी है वहां फसल गिर गई है
  • लोगों के घरों में कीचड़ भर गई है
  • HDRF के जवान मोट बोट के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं
  • पानी कम-ज्यादा होने से मोटर बोट चलाने में दिक्कत हो रही है
  • सैयद छपरा से जप्ती छपरा, नबियाबाद और रोड़ान जाने वाली सड़क पर पानी कम हुआ है
  • नागल मॉडल की मुख्य सड़क पर 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है

उपायुक्त ने क्या कहा ?
जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा बताया कि धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है और जल्द ही हालात सामान्य होने के आसार हैं. हालांकि कई गांवों में अभी भी पानी भरा है. जिन जगहों पर पानी भरा है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

Intro:
करनाल बाढ़ ग्रस्त इलाके के हालात हो रहे सामान्य , यमुना के पानी अब बढ़ रहा दिल्ली की तरफ़ , तेजी से पहुंच रहा पानी दिल्ली की तरफ, मोटर बोट के माध्यम से लोगो तक खाने का सामान और पानी के कैम्पर पहुंचाए जा रहे, कहीं जगह हालात सामान्य तो कहीं खेतो सड़कों में 3 से 4 फुट पानी भरा हुआ, उपायुक्त करनाल ने लिया मौके का जायजा ।

Body:हथनीकुंड बैराज से यमुना में 8 लाख क्यूसिक से ज्यादा पानी छोडे जाने के बाद करनाल के दर्जन से ज्यादा गांव पानी की चपेट में है। कल के हालात ऐसे थे 7 से 8 गाँवो में बाढ़ जैसे हालात थे 4से 7 फुट पानी तो कही 7 से 9 फुट पानी भरा हुआ था सड़के खेत सब कुछ जल मगन था , लेकिन अब यमुना के पानी ने दिल्ली की तरफ रुख कर लिया है। तेज बहाव पानी अब करनाल के गांव खेतो से निकल कर दिल्ली की तरफ जा रहा है आज कई गांव में हालात सामान्य हो रहे है तो कई जगह अभी भी पानी भरा हुआ है लोग परेशान है। क्योंकि यमुना के पानी ने काफी कुछ तबाह कर दिया। कई एकड़ फसल पानी से भरी हुई है तो कई जगह खड़ी फसल खेतो में ही बिछ गई है। सड़कों पर लोगो के घरो में कीचड़ व पानी ही पानी इकट्ठा है। वही HDRF हरियाणा पुलिस के जवान लोगो को मोटर बोट के माध्यम से इधर से उधर पहुंचाने में जुटे हुए है। पानी के कारण मोटर बोट चलाते हुए भी काफी परेशानी हो रही है। वहीं लोगों तक केले , पानी के केमफर पहुंचाए जा रहे ,हांलकि करनाल के उपायुक्त ने आज बाढ़ ग्रस्त गांव में जाकर हालात देखे और बताया कि हालात अभी सामान्य हो रहे है और पानी धीरे धीरे कम हो रहा है ।

-
Conclusion:वीओ- लोगो से बातचीत द्वारा जाना कि आखिर पानी ने लोगो के लिए कितनी मुश्किलें पैदा की। लोगो का कहना है कि यमुना के पानी से फसल तबाह हो चुकी है और हर तरफ पानी ही पानी है खेतो से पानी निकल रहा है लेकिन कई जगह 2 से 4 फुट पानी इकट्ठा हुए पड़ा है हालांकि गाँवो को आपस मे जोड़ने वाली सड़क पर पानी का लेवल कम हो चुका है। जहा 4 से 5 फुट पानी था वहां है अब ना मात्रा पानी है। सैयद छपरा से जप्ती छपरा नबियाबाद हलवना रोड़ान वाली सड़क पर पानी का लेवल काफी कम हो चुका है लेकिन खेतो में पानी अभी भी इकट्ठा है । वही नागल मॉडल (नगली) की मुख्य सड़क पर 4 से 5 फुट पानी भरा हुआ है ,जहाँ से लोग मोटर बोट के माध्यम से बैठ कर कम पानी वाली जगह जा रहे है। किसी से गांव में किसी ने शहर तो किसी ने जाना है नोकरी पर। हरियाणा पुलिस के जवान कई लोगो को बोट के माध्यम से कम पानी वाली जगह छोड़ रहे है। बता दे कि यमुना में आए पानी से जप्ती छपरा डेरा जप्ती छपरा, नबियाबाद, डेरा हलवाना, रोड़ान, सैयद छपरा, डब्कोली कला डब्कोली खुर्द के साथ कई और गांव यमुना के पानी की चपेट में है जहां से अब पानी का लेवल कम होता दिख रहा है ।


बाइट- राजिंदर, अमर ओर मोइन

बाइट- विनय प्रताप सिंह- उपायुक्त करनाल

बाइट- HDRF- पुलिस जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.