करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के 5 सालों में हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 90 की 90 विधानसभाओं का दौरा कर रही है. इसी कड़ी में करनाल विधानसभा के बाद आज ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा व साथ लगते गांव का दौरा किया और यहां के लोगों से बात की.
नीलोखेड़ी विधानसभा में लगभग 1 लाख 35 हजार मतदाता हैं और यहां के स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीर पंथी हैं. पहले हमारी टीम ने नीलोखेड़ी कस्बे का दौरा कर लोगों से सरकार के 5 सालों का लेखाजोखा जाना. आमजन स्थानीय विधायक के कामकाज से ना खुश दिखे. लोगों ने बताया कि बस स्टैंड, सफाई व्यवस्था, शौचालय व महिलाओं की सुरक्षा यहां के बड़े मुद्दे हैं.
कुछ लोगों ने सरकार के काम को लेकर संतुष्टि जताई तो कुछ ने कहा कि बहुत से काम होने अभी बाकी हैं. वहीं जनता स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीरपंथी से नाखुश दिखी. सरकार के 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर नीलोखेड़ी हल्के की जनता में कुछ लोगों ने 10 में से 5, 6 व 9 नम्बर दिए तो कई लोगों ने 10 नंबर दिए.
ये नंबर लोगों ने सरकार के काम को अच्छा बताते हुए दिए. वहीं स्थानीय विधायक के कामकाज पर चिंता और नाखुशी दिखाई. ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग क्या फिर से एक बार मौजूदा विधायक पर ही विश्वास जताएंगे या फिर फिर किसी अन्य पार्टी के नेता को चुनते हैं.