ETV Bharat / city

नीलोखेड़ी विधानसभा: सुनिए नेता जी ! आपके विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं? - haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है जनता का मूड जानने के लिए कि वो आने वाले चुनाव में किसको अपना नेता चुनेगी. हमारी टीम 'सुनिए नेता जी' कार्यक्रम के तहत नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और यहां का हाल जानने की कोशिश की.

special report on nilokheri
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 3:35 PM IST

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के 5 सालों में हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 90 की 90 विधानसभाओं का दौरा कर रही है. इसी कड़ी में करनाल विधानसभा के बाद आज ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा व साथ लगते गांव का दौरा किया और यहां के लोगों से बात की.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

नीलोखेड़ी विधानसभा में लगभग 1 लाख 35 हजार मतदाता हैं और यहां के स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीर पंथी हैं. पहले हमारी टीम ने नीलोखेड़ी कस्बे का दौरा कर लोगों से सरकार के 5 सालों का लेखाजोखा जाना. आमजन स्थानीय विधायक के कामकाज से ना खुश दिखे. लोगों ने बताया कि बस स्टैंड, सफाई व्यवस्था, शौचालय व महिलाओं की सुरक्षा यहां के बड़े मुद्दे हैं.

कुछ लोगों ने सरकार के काम को लेकर संतुष्टि जताई तो कुछ ने कहा कि बहुत से काम होने अभी बाकी हैं. वहीं जनता स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीरपंथी से नाखुश दिखी. सरकार के 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर नीलोखेड़ी हल्के की जनता में कुछ लोगों ने 10 में से 5, 6 व 9 नम्बर दिए तो कई लोगों ने 10 नंबर दिए.

ये नंबर लोगों ने सरकार के काम को अच्छा बताते हुए दिए. वहीं स्थानीय विधायक के कामकाज पर चिंता और नाखुशी दिखाई. ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग क्या फिर से एक बार मौजूदा विधायक पर ही विश्वास जताएंगे या फिर फिर किसी अन्य पार्टी के नेता को चुनते हैं.

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के 5 सालों में हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम 90 की 90 विधानसभाओं का दौरा कर रही है. इसी कड़ी में करनाल विधानसभा के बाद आज ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा व साथ लगते गांव का दौरा किया और यहां के लोगों से बात की.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

नीलोखेड़ी विधानसभा में लगभग 1 लाख 35 हजार मतदाता हैं और यहां के स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीर पंथी हैं. पहले हमारी टीम ने नीलोखेड़ी कस्बे का दौरा कर लोगों से सरकार के 5 सालों का लेखाजोखा जाना. आमजन स्थानीय विधायक के कामकाज से ना खुश दिखे. लोगों ने बताया कि बस स्टैंड, सफाई व्यवस्था, शौचालय व महिलाओं की सुरक्षा यहां के बड़े मुद्दे हैं.

कुछ लोगों ने सरकार के काम को लेकर संतुष्टि जताई तो कुछ ने कहा कि बहुत से काम होने अभी बाकी हैं. वहीं जनता स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीरपंथी से नाखुश दिखी. सरकार के 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर नीलोखेड़ी हल्के की जनता में कुछ लोगों ने 10 में से 5, 6 व 9 नम्बर दिए तो कई लोगों ने 10 नंबर दिए.

ये नंबर लोगों ने सरकार के काम को अच्छा बताते हुए दिए. वहीं स्थानीय विधायक के कामकाज पर चिंता और नाखुशी दिखाई. ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग क्या फिर से एक बार मौजूदा विधायक पर ही विश्वास जताएंगे या फिर फिर किसी अन्य पार्टी के नेता को चुनते हैं.

Intro:ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम सुनिये नेता जी के तहत करनाल जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा में सरकार के 5 सालों के विकास कार्यो से कुछ लोगो ने जताई संतुष्टि तो कुछ ने कहा बहुत से काम करने बाकी, वहीं स्थानीय विधायक भगवानदास कबीर पंथी से नाखुश दिखी नीलोखेड़ी कस्बे की जनता ,नीलोखेड़ी हल्के से जुड़े गांव में सफाई व्यवस्था में दिखी कमी तो महिलाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाए कई सवाल,स्कूलों का स्तर और अपग्रेड करने की बात कही ,सरकार के 5 सालो के विकास कार्यों को लेकर नीलोखेड़ी हल्के की जनता में कुछ लोगो ने 10 में से 5 ,6 व 9 नम्बर दिए तो कइयों ने दिए पूरे बटा पूरे नम्बर ।


Body:ईटीवी भारत की विकास यात्रा हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के 5 सालो में हुए विकास कार्यो का लेखाजोखा जानने के लिए 90 की 90 विधानसभाओं का दौरा कर रही है ।इसी कड़ी में करनाल विधानसभा के बाद आज ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा व साथ लगते गांव का दौरा किया और आमजन से रूबरू हुईं । नीलोखेड़ी विधानसभा में लगभग 1लाख 35 हजार के करीब मतदाता है और यहां के स्थानीय विधायक बीजेपी के भगवानदास कबीर पंथी है ।पहले टीम द्वारा नीलोखेड़ी कस्बे का दौरा कर लोगो से सरकार के 5 सालो का लेखाजोखा जाना ।आम जन स्थानीय विधायक के कामकाज से ना खुश दिखी ।बसस्टैंड,सफाई व्यवस्था, शौचालय व महिलाओं की सुरक्षा पर स्थानीय लोग आस्वस्त दिखे ।

वही ईटीवी की टीम गांव रमाना में पहुंची और वहां के लोगो से विकास के मुद्दों पर बातचीत की । कई लोगो मे सरकार द्वारा 5 सालो में किये विकास कार्य पर संतुष्टि जताई कहा सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन अभी भी सरकार द्वारा बहुत से काम करने बाकी है ।नीलोखेड़ी के गांव रमाना रमानी के लोगो ने बताया यहां की सफाई व्यवस्था अच्छी नही है ।कर्मचारीयों द्बारा काम मे लाहपरवाही बरती जा रही है । महिलाओं ने बिजली पानी पर संतुष्ट दिखी ।जगमग योजना के तहत गांव के आने के बाद बिजली की समस्या खत्म हो चुकी है । लेकिन महिलाओं ने बताया कि सरकार बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा में असफल रही है ।हरियाणा में छोटी बच्चीयों के साथ रेप व महिलाओं की छेड़खानी की बारदाते काफी बढ़ी है ।सरकार को इस पर और कड़े कदम उठाने की जरूरत है ।




Conclusion:वीओ - नीलोखेड़ी हल्के के हर वर्ग के लोगो ने स्थानीय विधायक के काम काज पर चिंता और ना खुशी दिखाई वहीं केंद्र सरकार को अच्छा बताया । वहीं गांव की महिलाओं और युवाओं ने लम्बी चली आ रही मांग गांव के स्कूल का स्तर ऊंचा और अपड्रेड करने की बात कही ।सुबह के समय मे बसों का ठहराव ना होने के चलते युवाओ को शहर के कॉलेज और स्कूलों के लिए हमेशा देरी होती है ।

कुल मिला कर नीलोखेड़ी विधानसभा की जनता ने सरकार के 5 साल के कामकाज पर 10 में से 5,7,9 व पूरे बटा पूरे दिए है ।

visual,byte, walkthrough,one to one

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.