ETV Bharat / city

करनाल: नम आंखों से कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी - कैदी भाई को राखी बांधी

करनाल जेल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. जहां बाहर से बहनों ने अपने भाइयों को जेल में ही राखी बांधकर इस त्यौहार को मनाया.

भाई को तिलक लगाती बहन
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 6:19 PM IST

करनाल: आज रक्षाबंधन के दिन करनाल जेल भी भाई-बहन के इस प्यार का गवाह बनी. जहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी तो कई बहनें भावुक हो गई तो कई भाइयों के भी आंसू छलक आए.

नम आंखों से कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

गुरुवार को देश भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया. वहीं जिला जेल में भी राखी का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. जिला जेल में सुबह से बहनों के आने की सिलसिला शुरू हो गया था.

जेल प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. जेल परिसर में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधी गई. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और अपने भाई के लम्बी उम्र की दुआ की. साथ ही भगवान से दुआ की उस भाई जल्दी ही जेल से बाहर आ जाए. ताकि उसे जेल में आकर अपने भाई को राखी ना बांधनी पड़े.

जेल में एक तरह का वातावरण आज बदला बदला सा था. बहनों को जैसे ही अपने भाइयों को मिलने का मौका मिला तो भाई-बहन एक दूसरे को देखकर उनकी आंखों में आंसू छलक आए. इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी और उसकी सलामती के साथ जल्द ही जेल से बाहर आने की दुआ मांगी.

वहीं जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा के साथ बहनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए. राखी के साथ जेल में मिठाई भी उपलब्ध करवाई गई. बता दे कि करनाल जेल में 2 हजार से अधिक कैदी बंद हैं, जिनको राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल में पहुंची.

करनाल: आज रक्षाबंधन के दिन करनाल जेल भी भाई-बहन के इस प्यार का गवाह बनी. जहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी तो कई बहनें भावुक हो गई तो कई भाइयों के भी आंसू छलक आए.

नम आंखों से कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

गुरुवार को देश भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया. वहीं जिला जेल में भी राखी का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. जिला जेल में सुबह से बहनों के आने की सिलसिला शुरू हो गया था.

जेल प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. जेल परिसर में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधी गई. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और अपने भाई के लम्बी उम्र की दुआ की. साथ ही भगवान से दुआ की उस भाई जल्दी ही जेल से बाहर आ जाए. ताकि उसे जेल में आकर अपने भाई को राखी ना बांधनी पड़े.

जेल में एक तरह का वातावरण आज बदला बदला सा था. बहनों को जैसे ही अपने भाइयों को मिलने का मौका मिला तो भाई-बहन एक दूसरे को देखकर उनकी आंखों में आंसू छलक आए. इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी और उसकी सलामती के साथ जल्द ही जेल से बाहर आने की दुआ मांगी.

वहीं जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा के साथ बहनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए. राखी के साथ जेल में मिठाई भी उपलब्ध करवाई गई. बता दे कि करनाल जेल में 2 हजार से अधिक कैदी बंद हैं, जिनको राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल में पहुंची.

Intro:दूर जेल में बंद महिला-पुरुष बंदी भी रक्षा-बंधन की खुशियों में हुए शामिल, जेल प्रशासन द्वारा इसके लिए जेल में की खास तैयारी, स्थानीय जिला जेल प्रशासन से त्योहार मनाने के लिए संपर्क स्थापित करने वाले भाई-बहन को प्रशासनिक स्तर पर इस त्योहार के अहम पल को जीने की मिली इजाजत , बहनों ने भाईओ को बांधी नम्र आखो से राखी, जेल में बंद अपने भाईओं को राखी बांध बहनों की आँखों से झलक पड़े आंसू, बहनो ने भाई के साथ बिताया समय, जेल प्रशाशन की तरफ इसके लिए की गई खासी तैयारियां।


Body:भले ही इंसान कानून की नजर में अपराधी हो लेकिन एक बहन का दिल कहाँ भाई को अपराधी मानता है ,भाई के प्यार में बंधी बहन उसे राखी बाँधने व् अपनी रक्षा का वचन लेने जेल भी पहुँच जाती है आज रक्षाबंधन के दिन करनाल जेल भी भाई बहन के इस प्यार का गवाह बनी जहाँ बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बाँधी कई बहने भावुक हो गई तो कई भाइयों के भी आंसू छलक आये इस मौके पर ऐसा लग रहा था जैसे भाई बहन के प्यार के आगे जेल की सलाखें भी पिघल गई हों ! आज देश भर में रक्षा बंधन का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही जिला जेल में भी राखी का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है रक्षाबंधन को लेकर जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है जिला जेल में सुबह से बहनों के आने की सिलसिला शुरू हो गया जेल प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी जेल प्रांगण में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधी गई बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई खिलाई व् अपने भाई के लम्बी उम्र की दुआ की साथ ही भगवान से दुआ करीउस भाई जल्दी ही जेल से बाहर आ जाए ताकि उसे जेल में आकर अपने भाई को राखी ना बांधनी पड़े !
Conclusion:वीओ- जेल में एक तरह का वातावरण आज बदला बदला सा था बहनों को जैसे ही अपने भाइयों को मिलने का मौका मिला तो भाई- बहन एक दूसरे को देखकर उनकी आंखों में आंसू छलक आए इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी और उसकी सलामती के साथ जल्द ही जेल से बाहर आने की दुआ मांगी । वही जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा के साथ बहनों के लिए विशेष प्रभंध किए गए राखी के साथ जेल में मिठाई भी उपलब्ध करवाई गई वही करनाल जेल जेलर का कहना है कि आज सभी बहनों को उनके भाई से मिलवाया जाएगा और 5 बजे तक जब तक बहने आती रहेगी उन्हें उनके भाइयों से मिलवाया जाएगा क्युकी रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के लिए खास दिन है बता दे कि करनाल जेल में 2 हजार से अधिक कैदी बंद है जिनको राखी बांधने के लिए उनकी बहने जेल में पहुंच रही है ।

बाइट- करनाल जेल अधीक्षक- शेर सिंह

बाइट- जेल में भाइयो को राखी बांधने आई तीन बहने- मोना, कविता और नेहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.