ETV Bharat / city

करनाल: 2 किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार, आठ लाख रुपये कीमत

आरोपी मेजर सिंह मध्य प्रदेश से अफीम का दूध लाता है और बाद में उसे प्रोसेस करके यहां बेच देता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार करवाई करते हुए आरोपी मेजर सिंह को गांव दनौली से तकरीबन आठ लाख रूपए कीमत की अफीम के साथ पकड़ा.

One arrested with two kilos of opium milk in karnal
One arrested with two kilos of opium milk in karnal
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:29 PM IST

करनाल: स्थानीय पुलिस ने आठ लाख रूपये कीमत की अफीम दुधा के साथ एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है.पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंदर सिद्धू ने बताया कि आरोपी मेजर सिंह गांव दनौली का निवासी है और पिछले कई दिनों से नशाखोरी का धंधा चला रहा था.

उन्होंने कि असंध पुलिस ने एसपी करनाल के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए नशाखोरी के खिलाफ एक टीम का गठन किया है और उस टीम को सूचना मिली थी के आरोपी मेजर सिंह मध्य प्रदेश से अफीम का दूध लाता है और बाद में उसे प्रोसेस करके यहां बेच देता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार करवाई करते हुए आरोपी मेजर सिंह को गांव दनौली से तकरीबन आठ लाख रूपए कीमत की अफीम के साथ पकड़ा.

2 किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

थाना प्रभारी ने बताया कि इस अफीम दूध को प्रोसेस करके आरोपी दो किलो से आठ किलो अफीम बनाता था और तकरीबन डेढ़ लाख रूपये किलो के हिसाब से आगे बेचता था. थाना प्रभारी ने बताया कि असंध पुलिस ने हाल ही में सैंकड़ों नशे की गोलियों के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

करनाल: स्थानीय पुलिस ने आठ लाख रूपये कीमत की अफीम दुधा के साथ एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है.पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंदर सिद्धू ने बताया कि आरोपी मेजर सिंह गांव दनौली का निवासी है और पिछले कई दिनों से नशाखोरी का धंधा चला रहा था.

उन्होंने कि असंध पुलिस ने एसपी करनाल के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए नशाखोरी के खिलाफ एक टीम का गठन किया है और उस टीम को सूचना मिली थी के आरोपी मेजर सिंह मध्य प्रदेश से अफीम का दूध लाता है और बाद में उसे प्रोसेस करके यहां बेच देता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार करवाई करते हुए आरोपी मेजर सिंह को गांव दनौली से तकरीबन आठ लाख रूपए कीमत की अफीम के साथ पकड़ा.

2 किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

थाना प्रभारी ने बताया कि इस अफीम दूध को प्रोसेस करके आरोपी दो किलो से आठ किलो अफीम बनाता था और तकरीबन डेढ़ लाख रूपये किलो के हिसाब से आगे बेचता था. थाना प्रभारी ने बताया कि असंध पुलिस ने हाल ही में सैंकड़ों नशे की गोलियों के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.