ETV Bharat / city

हरियाणा में पुलिसकर्मियों की कमी होगी पूरी, पांच हजार जवानों की हुई भर्ती - हरियाणा समाचार

मधुबन पुलिस अकादमी में इन सभी पांच हजार जवानों को बटालियन बनाकर मेडिकल के लिए अलग- अलग जिलों में भेजा जा रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 5:21 PM IST

करनाल: हरियाणा में नवनियुक्त कांस्टेबल की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब हरियाणा में पुलिस जवानों की कमी नहीं रहेगी. मधुबन पुलिस अकादमी में इन सभी पांच हजार जवानों को बटालियन बनाकर मेडिकल के लिए अलग- अलग जिलों में भेजा जा रहा है.

नवनियुक्त कांस्टेबल

गौरतलब है कि पहली बार प्रदेश में इतनी तेजी से भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है. जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर डिप्लोमा होल्डर तक युवा शामिल हैं. बता दें, इन जवानों में ऐसे भी युवा शामिल हैं जिनके परिवार में अब तक कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था. ऐसे में उनके अंदर अब समाज सेवा का उत्साह देखते ही बनता है. जानकारी के मुताबिक, अब मेडिकल होने के बाद जल्द ही इन सभी को बेल्ट नंबर दे दिया जायेगा.

करनाल: हरियाणा में नवनियुक्त कांस्टेबल की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब हरियाणा में पुलिस जवानों की कमी नहीं रहेगी. मधुबन पुलिस अकादमी में इन सभी पांच हजार जवानों को बटालियन बनाकर मेडिकल के लिए अलग- अलग जिलों में भेजा जा रहा है.

नवनियुक्त कांस्टेबल

गौरतलब है कि पहली बार प्रदेश में इतनी तेजी से भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है. जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर डिप्लोमा होल्डर तक युवा शामिल हैं. बता दें, इन जवानों में ऐसे भी युवा शामिल हैं जिनके परिवार में अब तक कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था. ऐसे में उनके अंदर अब समाज सेवा का उत्साह देखते ही बनता है. जानकारी के मुताबिक, अब मेडिकल होने के बाद जल्द ही इन सभी को बेल्ट नंबर दे दिया जायेगा.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 01MAR_HAWAN
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 1 मार्च।
एयर विंग कमांडर अभिनंदन के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ -हवन किया गया 
भिवानी में किया लोगों ने अभिनन्दन के जज्बे को सलाम 
    भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रष्ट और नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति ने एयर विंग कमांडर अभिनंदन के स्वास्थ्य लाभ  वतन वापिस लौटने के समाचार को लेकर यज्ञ-हवन किया गया। जिसमें धार्मिक,सामाजिक और शिक्षण संस्थानों से प्रबुद्ध व्यक्तियों सहित विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और देशभक्त अभिनंदन के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ-हाँ कर भगवान से देश में शांति की प्रार्थना की। गौरतलब है कि मंदिर देवी देवताओं से अर्जी लगाई गई थी कि अभिनंदन सही सलामत अपने वतन लौटे ,जिसका समाचार मिलने पर हनुमान मंदिर में दोनों संस्थाओं ने मंगल यज्ञ किया। यज्ञ में न्यू इण्डिया शिक्षण संस्थान और स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सैनिक और सेना को सलाम किया। 
    महंत चरणदास महाराज, पूर्व सैनिक रतिराम शास्त्री ने कहा कि जब अभिनंदन पाकिस्तान के यान का पीछा करते हुए मिग दुर्घटना में लापता हो गए और पाक यान पर हमले के समय पाकिस्तान चला गया,उस समय देश अभिनन्दन की वापसी के लिए भगवान से दुआ कर रहे थे,हमने भी हनुमान जी के दरबार में अभिनंदन की सही सलामती और वतन वापसी की प्रार्थना की गई थी। जिसका हमें कृषि भरा सन्देश मिला इसलिए हम उनकी मंगल कामना के लिए और अभिनन्दन के स्वास्थ्य लाभ के सामाजिक संस्थाओं के साथ यज्ञ-हवन किया गया है। 
    उन्होंने कहा कि अभिनन्दन को आज देश का हर नागरिक सलाम करता है, जिसने दुश्मन के ताकतवर जहाज को भारतीय मिग से आसमान से धरा पर मार गिराया ,नहीं तो पाक विमान देश में बड़े हादसे को जन्म दे सकता था। उन्होंने कहा कि अभिनंदन देश की सेना का ताकतवर एयर विंग कमांडर है ,जिसने दुनिया में इतिहास रचा है ,हम उसके देशभक्ति से ओतप्रोत जज्बे को सलाम करते है और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनके स्वास्थ्य को सही रखे और उनकी दीर्घायु बनी रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.