करनाल: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब खबर है कि घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण के बाद उनकी पत्नी रेशमा भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसकी जानकारी हरविंदर कल्याण ने खुद ट्वीट कर दी है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर आज मेरी धर्मपत्नी रेशमा ने दोबार अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था.
- — Harvinder Kalyan (@HarvinderKalyan) August 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Harvinder Kalyan (@HarvinderKalyan) August 29, 2020
">— Harvinder Kalyan (@HarvinderKalyan) August 29, 2020
उन्होंने लिखा कि मेरे निवास कल्याण फार्म पर मेरे स्टाफ के एक सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. मेरा अनुरोध हैं कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे परिवार के संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर, डॉक्टरों से सलाह करके अपनी जांच करवाएं.
शनिवार को करनाल में 140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2613 पहुंच गई हैं. एक्टिव केस 828 हैं. शनिवार को दो मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों के भरोसे छोड़ रखा है'