करनाल: हैदराबाद कांड के बाद करनाल पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक पहल की गई है. उनके द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि यदि किसी कारण से रात के समय महिलाएं घर से बाहर है और बीच रास्ते में उसका वाहन खराब हो जाता है या उनके वाहन में पट्रोल खत्म हो जाता है. तो ऐसी स्थिति में वो खुद को असहाय न महसूस करें, बल्कि तुरंत महिला हेल्प लाइन नंबर 1091 पर कॉल करें और अपनी लोकेशन बताएं ताकि कम से कम समय में महिला पीसीआर या दुर्गा शक्ति वाहन आपके पास पहुंच सके और वह सुरक्षित आपको आपके घर पहुंचा सके.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में तैनात रहेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और इसके मद्देनजर जिला पुलिस ने रात को महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये सेवा शुरू की है.
हैदराबाद कांड से सबक
हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद पूरे देश में आक्रोश है. दरअसल महिला डॉक्टर के साथ पहले गैंगरेप किया गया उसके बाद उसे जला दिया गया था. जिन चार आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने उन चारों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि इन चारों आरोपियों ने पहले महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर की और उसके बाद मदद की पेशकश की. जिसके बाद महिला डॉक्टर उनके साथ चली गई तो उन चारों ने महिला डॉक्टर को न सिर्फ हवस का शिकार बनाया बल्कि उसे जलाकर मौत के घाट भी उतार दिया.