ETV Bharat / city

बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अवैध दवाईयों के साथ फर्जी डिग्रियां भी बरामद

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जीं डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो लोगों की जिंदगी के साथ-साथ युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा था. पकड़ा गया आरोपी एक फर्जी क्लीनिक चला रहा था जहां से भारी मात्रा में अवैध दवाईयां और फर्जी डिग्रियां भी बरामद भी हुई है.

karnal health department raid fake clinic
बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अवैध दवाईयों के साथ फर्जी डिग्रियां भी बरामद
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:09 PM IST

करनाल: सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी सीएमओ की अध्यक्षता में शहर के कर्ण विहार इलाके में ये कार्रवाई की गई है. पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर ने वंदना मेडिकल स्टोर के नाम से एक दुकान खोली हुई थी और एक घर में अवैध रूप से क्लीनिक भी चला रहा था.

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर पर कुछ अवैध गतिविधियां चल रही हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर ने मिलकर कर्ण विहार इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी में पता चला कि वहां मेडिकल स्टोर के अलावा घर में क्लीनिक भी चलाया जा रहा है. जब वहां जाकर छापेमारी की गई तो डॉक्टरी से जुड़े हुए तमाम कॉलेज और फर्जी डिग्रियां भी मिली जोकि मान्यता प्राप्त नहीं थी. क्लीनिक से कई अवैध दवाईयां और इंजेक्शन भी मिले.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़, ऐसे बेच रहा था दवाई

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिकायत देने के बाद पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि पहले भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से करनाल के कई इलाकों में छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई जारी रहेगी जो चंद रूपयों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

करनाल: सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी सीएमओ की अध्यक्षता में शहर के कर्ण विहार इलाके में ये कार्रवाई की गई है. पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर ने वंदना मेडिकल स्टोर के नाम से एक दुकान खोली हुई थी और एक घर में अवैध रूप से क्लीनिक भी चला रहा था.

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर पर कुछ अवैध गतिविधियां चल रही हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर ने मिलकर कर्ण विहार इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी में पता चला कि वहां मेडिकल स्टोर के अलावा घर में क्लीनिक भी चलाया जा रहा है. जब वहां जाकर छापेमारी की गई तो डॉक्टरी से जुड़े हुए तमाम कॉलेज और फर्जी डिग्रियां भी मिली जोकि मान्यता प्राप्त नहीं थी. क्लीनिक से कई अवैध दवाईयां और इंजेक्शन भी मिले.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़, ऐसे बेच रहा था दवाई

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिकायत देने के बाद पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि पहले भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से करनाल के कई इलाकों में छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई जारी रहेगी जो चंद रूपयों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.