ETV Bharat / city

करनाल विधानसभा की जनता चाहती है कि कानून व्यवस्था पर काम करे सरकार

करनाल विधानसभा सीट की जनता ने ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम 'जनता के घोषणा पत्र' में बताया कि उनके लिए किन चीजों की घोषणाएं होनी चाहिए.

करनाल विधानसभा सीट से जनता का घोषणा पत्र
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:55 PM IST

करनाल: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

ईटीवी भारत की मुहिम
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

जानें करनाल विधानसभा सीट से जनता का कैसा है घोषणा पत्र

'करनाल में लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार पहले करे काम'
हमारी टीम करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची तो लोगों ने सबसे पहले रोजगार और लॉ एंड ऑर्डर पर काम करने की बात कही. लोगों ने कहा कि पिछले दिनों से न केवल सीएम सिटी में बल्कि जिले के कई गांवों में हत्या, लूट, रेप की वारदातों से लोगों के दिलो में दहशत फैल कर रखी है. जिससे ये साबित होता है कि करनाल में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है.

'रोजगार मुहैया कराने के बारे में सोचे सरकार'
वहीं लोगों ने कहा कि रोजगार न मिलने से पढ़े-लिखे युवा धक्का खा रहे हैं. बेरोजगारी की वजह से क्राइम बढ़ रहा है. इसलिए सरकार रोजगार मुहैया कराने के बारे में सोचे.

'बढ़े चालान राशि पर सरकार लगाए रोक'
वहीं उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि चालान की राशि बढ़ा दी गई है. लेकिन पार्किंग और अतिक्रमण पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जो कि बड़े हादसों का कारण है. जिस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए.

जनता को सोर्स उपलब्ध कराने में सरकार निभाए भागीदारी
लोगों का कहना है कि जनता की परेशानी उसके सोर्स से है, अगर उसका सोर्स ठीक है तो कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए सरकार जनता को सोर्स उपलब्ध कराने में अपनी भागीदारी निभाये.

करनाल: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

ईटीवी भारत की मुहिम
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

जानें करनाल विधानसभा सीट से जनता का कैसा है घोषणा पत्र

'करनाल में लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार पहले करे काम'
हमारी टीम करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची तो लोगों ने सबसे पहले रोजगार और लॉ एंड ऑर्डर पर काम करने की बात कही. लोगों ने कहा कि पिछले दिनों से न केवल सीएम सिटी में बल्कि जिले के कई गांवों में हत्या, लूट, रेप की वारदातों से लोगों के दिलो में दहशत फैल कर रखी है. जिससे ये साबित होता है कि करनाल में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है.

'रोजगार मुहैया कराने के बारे में सोचे सरकार'
वहीं लोगों ने कहा कि रोजगार न मिलने से पढ़े-लिखे युवा धक्का खा रहे हैं. बेरोजगारी की वजह से क्राइम बढ़ रहा है. इसलिए सरकार रोजगार मुहैया कराने के बारे में सोचे.

'बढ़े चालान राशि पर सरकार लगाए रोक'
वहीं उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि चालान की राशि बढ़ा दी गई है. लेकिन पार्किंग और अतिक्रमण पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जो कि बड़े हादसों का कारण है. जिस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए.

जनता को सोर्स उपलब्ध कराने में सरकार निभाए भागीदारी
लोगों का कहना है कि जनता की परेशानी उसके सोर्स से है, अगर उसका सोर्स ठीक है तो कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए सरकार जनता को सोर्स उपलब्ध कराने में अपनी भागीदारी निभाये.

Intro:आज तक के इतिहास में सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावो से पहले अपना घोषणा पत्र बनाती आ रही है लेकिन इस बार ईटीवी भारत अपने खास कार्यक्रम में जनता को मौका दे रही है अपना घोषणा पत्र बनाने का , इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम पहुंची है करनाल विधानसभा,यहां के विधायक है मनोहरलाल खट्टर ओर प्रदर्श के मुखिया भी, जनता अपने घोषणा पत्र में सरकार ने पहले से काफी वेहतरीन काम किये आगे और बहुत कुछ करना बाकी की चाह की ।


Body:ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम जनता का घोषणा पत्र के तहत हम पहुंचे करनाल विधान सभा मे । चुनावों से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र तैयार करती है वहीं ईटीवी भारत लेकर आया है जनता का घोषणा पत्र जहां हमने जनता अपने घोषणा पत्र में क्या चाहती को लेकर उन लोगो से बात की है । जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई चुनावों को देख लिया है ,कइयों को विधायक,मंत्री,संतरी और मुख्यमंत्री बनते देखा और कइयों को सता से बाहर होते देखा । किस सरकार से अपने राज में कितना काम किया कितना नही यह वो लोग बड़ी बखुवी से जानते है ।

तकरीबन सभी गनमान्य व्यक्तियों ने मनोहर सरकार व खुद करनाल से विधायक व प्रदेश के मुखिया होते हुए समान विकास की बात कही ,लेकिन अभी बहुत कुछ करना वाकी है ।

अपने घोषणा पत्र में लोगो से सबसे ज्यादा रोजगार और ला एंड ऑर्डर के ऊपर सरकार को काम करने की बात कही । पिछले दिनों ना केवल सीएम सिटी में अपितु जिले के कई गांवों में हत्या,लूट,रेप की बारदातो से लोगो के दिलो में दहशत फैल कर रखी है ।जिससे यह साबित होता है कि करनाल में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है । उन्होंने बताया बदमाश चंद सेकेंडो में ही बड़ी बारदातो को अंजामन्डे कर फरार हो जाते है । दूसरा रोजगार ना मिलने से पढ़ा लिखा युवक धक्के कहा रहा है । बड़े बड़े आज बन्द होने की कगार पर पहुंच गए है । बेरोजगारी के कारण भी क्राइम बढ़ रहा है इसलिए रोजगार मुहैया कराने के ऊपर सरकार कुछ सोचे । तीसरा ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है । चलान की राशि बढ़ा दी गई है लेकिन पार्किंग और अतिक्रमण पर सरकार ध्यान नही दे रही है जो कि बड़े हादसों का कारण है और लोगो को आने जाने में असुविधा रहती है । वहीं लोगो के कहा जो भी सरकार आती बिजली के मीटर बदलने की बात करती है जिसका भोज आम जनता पर पड़ता है जिस पर रोक रागनी चाहिए । पेंशन योजनाओं पर हुए लोगो ने कहा नेताओं की पेंशन में बढ़ोतरी हो रही है और बुढ़ापा पेंशन जैसी 3 कैटेगिरी को पेंशन मे बढ़ोत्तरी की गई है ,बुढापा पेंशन को भी बढ़ा कर 3 हजार किया जाना चाहिए ।

लोगो का कहना है जनता की परेशानी उसके सोर्स से है अगर उसके सोर्स ठीक है तो कोई परेशानी नही है ।इसलिए सरकार जनता को सोर्स उपलब्ध कराने में अपनी भागीदारी निभाये ।




Conclusion:one to one with karnal senior peoples
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.