करनाल: सीएम सिटी करनाल के सदर बाजार में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
गनीमत रही कि पटाखों के स्टॉक में लगी आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि शहर के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर में अवैध पटाखे रखे गए थे. (fire in firecrackers warehouse in karnal) है. आग किस वजह से लगी इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में प्रतिबंध के बावजूद गैर कानूनी तरीके से सदर बाजार इलाके में स्थित राघव कोचिंग सेंटर में पटाखों का जखीरा रखा गया (Fire in illegal firecracker warehouse) था. शुक्रवार को अचानक इस पटाखों के स्टॉक में आग लग गई. बिल्डिंग से निकलते धुंए और आग की चिंगारियों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही (Fire news in karnal) है.