करनाल: हरियाणा में फल-सब्जियों के दाम जारी हो गए (Fruits and Vegetables Price in Haryana) हैं. प्रदेश में हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियों के बढ़ते दाम की वजह से आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ गया है. फिलहाल आलू प्याज के दाम सामान्य हैं लेकिन पालक, टमाटर, शिमला मिर्च, नींबू, हरी मिर्च और तोरई के दाम तो आसमान पर हैं.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अचानक हुई बारिश के चलते मंडी में सब्जी की आवक घट गई है. जिसका असर सब्जी की कीमतों पर पड़ा है. बीते एक सप्ताह में लगभग सभी सब्जियों के दाम 15 से 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही है. हरियाणा में सब्जियों के दाम (Vegetable Price Hike In Haryana) में एकदम से इतना उछाल आया है कि कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक बीते 6 महीने में एक किलो आलू 5 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है. 6 महीने में हरियाणा में टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं. अदरक 6 महीने में 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हुआ है. वही हरियाणा में नींबू के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. मंडी में 110 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. हरियाणा की मंडियों में टमाटर गोभी, हरी मिर्च, बैंगन, शिमला मिर्च , तोरी इत्यादि सब्जियों के दाम पिछले सप्ताह भर से डबल बढ़े हैं.
सब्जी | दाम |
आलू | 25 रुपये किलो |
गोभी | 60 रुपये किलो |
टमाटर | 50 रुपये किलो |
प्याज | 35 रुपये किलो |
खीरा | 40 रुपये किलो |
पालक | 70 रुपये किलो |
लौकी | 30 रुपये किलो |
करेला | 70 रुपये किलो |
तोरई | 50 रुपये किलो |
नींबू | 120 रुपये किलो |
शिमला मिर्च | 80 रुपये किलो |
भिंडी | 40 रुपये किलो |
हरी मिर्च | 80 रुपये किलो |
मूली | 60 रुपये किलो |
मटर | 60 रुपये किलो |
दाम बढ़ने के कारण कम सब्जी खरीद कर लोग गुजारा कर रहे हैं. सब्जियों को इन दिनों देखने पर मन तो खुश हो रहा है, लेकिन खरीदना तो दूर भाव ज्यादा सुनकर ग्राहक छूने से भी बच रहा है. सब्जी के बढे़ भाव की वजह से ग्राहक ही नहीं बल्कि दुकानदार भी कहीं ना कहीं प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा में फलों के दाम (Fruit Price In Haryana) में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में फलों की कीमतों में भी उछाल आ सकता है.
फल | दाम |
सेब | 70 रुपये प्रति किलोग्राम |
केला | 60 रुपये प्रति किलोग्राम |
अनार | 110 रुपये प्रति किलोग्राम |
पपीता | 25 रुपये प्रति किलोग्राम |
मौसंबी | 50 रुपये प्रति किलोग्राम |