करनाल: असंध के न्यू झींडा गांव में हाई वोल्टेज तार टूटने से पांच भैसों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पशुओं के बाड़े के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार टूटकर पशुओं को नहलाने के लिए बनाए गए कुंड में जा गिरी. जिसके बाद उसमें नहा रही पांच भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 भैसें झुलस गई. जिसमें से एक भैस की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पीड़ित जीवन सिंह का कहना कि वो अपने घर के साथ लगते बाड़े में पशुपालन का कार्य करता है. रोज की तरह वो लगभग साढ़े तीन बजे अपने पशुओं को नहलाने के लिए बाढ़े में बनाए गए कुंड में ले गया.
तभी अचानक उसमें ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गई. जिसके बाद उसकी पांच मुर्रा नस्ल की भैसों की मौत हो गई. उन्होने कहा कि काफी देर तक तार से आग निकलती रही.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र
मौके पर पशुओं को मोस्टमार्टम करने पंहुचे पशु चिकित्सक तरसेम सिंह राणा ने बताया कि हाई वोल्टेज तार टूटने से कुल पांच भैसों की मौत हो गई है. चार भैसें झुलस गई है. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होने बताया कि जख्मी पशुओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.