करनाल: हरियाणा सरकार 28 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है. करनाल पहुंचे सीएम खट्टर ने इसी पर बात करते हुए कहा कि इस वर्ष का बजट अपने आप में ऐतिहासिक होगा. यह बजट सभी वर्षों का सांझा बजट होगा.
इस बजट को तैयार करने में विधायकों, सांसदों, उद्यमियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों के प्रतिनिधियों शहरी निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत की गई है और उनके सुझाव भी लिए गए हैं. इसकी झलक बजट में देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ंः पाकिस्तान से टिड्डियों की घुसपैठ, हरियाणा में अब तक फसलों को नहीं हुआ नुकसान
वहीं मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए अगले सालों में बहुत से काम किए जाएंगे. अगले 5 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन इन चार क्षेत्रों पर सरकार काम करेगी. इससे सुनिश्चित व सुरक्षित समाज का निर्माण होगा. वर्ष 2020 को हरियाणा में सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इसमें गरीब व्यक्ति के उत्थान पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि आने वाली 28 फरवरी को हरियाणा के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री बजट पेश करेगा. अब देखना यह होगा कि इस बार का बजट किस प्रकार से इतिहासिक होगा और बजट में की जाने वाली घोषणाओं को सरकार किस तरीके से अमलीजामा पहनाएगी.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में वोट नहीं दिया तो बीजेपी विधायक ने लिया 'इंतकाम'!