ETV Bharat / city

वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक बोले- वोट जहां भी डालो, मिलेगा फूल को ही, विरोधियों ने मचाया बवाल - sardar bakshish singh karnal news

बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह विर्क के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो ईवीएम का सच बताते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह विर्क
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 2:45 PM IST

करनाल: 21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होना है और ऐसे में असंध हलके से बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह विर्क के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से हरियाणा की सियासत में भूचाल सा आ गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह विर्क का वीडियो वायरल

बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल
बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह इस वीडियो में ईवीएम का सच बताते नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि आप अपना वोट जहां भी डालेंगे हमें पता लग जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं, उनको सब पता लग जाता है. उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दबाएं लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा.

दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट
इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि इनका घमंड अब टूटेगा.

  • मनोहर लाल की नज़रें बहुत तेज़ हैं। कहीं भी डालो चाहे वोट, जाएगी फ़ुल पर ही।

    बटन चाहे कोई मर्ज़ी दबा लेना, जाएगा भाजपा को ही। हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फ़िट कर रखा है- बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी हल्का असंध।

    ये घमंड इनको ले डूबेगा। pic.twitter.com/rOv3aaNEkl

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: इन हॉट सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, जानें कौन किसको दे रहा कड़ी टक्कर

INLD का ट्वीट

वहीं INLD ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश विर्क खुद बोल रहे हैं हमने पुरजा फिट किया है EVM मशीन में, हमें ये पता लग जाएगा किसने किसको वोट दिया है. अंदर वोट चाहे किसी को दे दो, मिलेगा हमे ही है. इनेलो ने सीईओ से निवेदन करते हुए इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है.

करनाल: 21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होना है और ऐसे में असंध हलके से बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह विर्क के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से हरियाणा की सियासत में भूचाल सा आ गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह विर्क का वीडियो वायरल

बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल
बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह इस वीडियो में ईवीएम का सच बताते नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि आप अपना वोट जहां भी डालेंगे हमें पता लग जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं, उनको सब पता लग जाता है. उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दबाएं लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा.

दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट
इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि इनका घमंड अब टूटेगा.

  • मनोहर लाल की नज़रें बहुत तेज़ हैं। कहीं भी डालो चाहे वोट, जाएगी फ़ुल पर ही।

    बटन चाहे कोई मर्ज़ी दबा लेना, जाएगा भाजपा को ही। हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फ़िट कर रखा है- बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी हल्का असंध।

    ये घमंड इनको ले डूबेगा। pic.twitter.com/rOv3aaNEkl

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: इन हॉट सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, जानें कौन किसको दे रहा कड़ी टक्कर

INLD का ट्वीट

वहीं INLD ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश विर्क खुद बोल रहे हैं हमने पुरजा फिट किया है EVM मशीन में, हमें ये पता लग जाएगा किसने किसको वोट दिया है. अंदर वोट चाहे किसी को दे दो, मिलेगा हमे ही है. इनेलो ने सीईओ से निवेदन करते हुए इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है.

Intro:करनाल जिले के असंध हलके के बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह ने बताया ईवीएम का सचBody:करनाल जिले के असंध हलके के बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह अपने प्रचार-प्रसार के दौरान ईवीएम का सच बताने में नहीं चुके उन्होंने लोगों को इस वीडियो यह बताया कि आप अपना वोट जहां भी डालें हमें पता लग जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं उनको सब पता लग जाता है उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दवाएं लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा।Conclusion:वायरल वीडियो
Last Updated : Oct 20, 2019, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.