करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और आईसीयू बेड भी पर्याप्त मात्रा में हैं. कोविड अस्पताल कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज रहेगा इसमें 50 से 60 बेड का अतिरिक्त कोविड केयर वार्ड तैयार किया जा रहा है. इस प्रकार से इसकी करीब 160 बेड की क्षमता हो जाएगी. इसके बेहतर संचालन के लिए आईएमए से स्पेशलिस्ट डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं ली जाएंगी. इसके अतिरिक्त फूसगढ़ स्थित सामुदायिक केन्द्र को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जहां पर करीब 250 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें- पानीपत से सिरसा के लिए निकला ऑक्सीजन का ट्रक गायब, ना कंपनी को पता ना पुलिस को खबर
उपायुक्त वीरवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में ऑक्सीन की उपलब्धता, वितरण तथा आईसीयू बेड की उपलब्धता को लेकर केसीजीएमसी के निदेशक व सीएमओ तथा प्रमुख निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए तलवार ऑक्सीजन वितरण एजेंसी के संचालक को हिदायत दी कि वे सही समय पर अस्पतालों में गाड़ी भिजवाएं तथा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं. ऑक्सीजन वितरण पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि बेड की उपलब्धता को लेकर प्रशासन द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर प्रशासन द्वारा लाईव अपडेट डाली जाएगी ताकि आमजन को प्रत्येक अस्पताल में बेड की उपलब्धता की सही जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है हरियाणा सरकार- अतिरिक्त मुख्य सचिव
उन्होंने निजी अस्पतालों के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे संकट की इस घड़ी में सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही आईसीयू बेड के चार्ज लें, यह समय मुनाफा कमाने का नहीं बल्कि मानवता की सेवा करने का है. उन्होंने साथ ही कहा कि मास्क, सैनिटाईजर तथा कोरोना के बचाव के लिए अन्य दवाईयों की कालाबाजारी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही हैं, दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 23 अप्रैल, 2021 से प्रदेश में सभी बाजारों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शाम 6 बजे बंद करने का फैसला किया है. इन नियमों की कड़ाई से अनुपालना के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. इस संबंध में सरकार की ओर से दिशा-निर्देश आने शेष हैं, जिनके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.