करनाल: करनाल पुलिस की सीआईए-01 शाखा की टीम द्वारा 12 अप्रैल को एचटीसी कर्ण लेक फिलिंग स्टेशन नजदीक गांव उचाना जिला करनाल के कर्मियों से हथियार के बल पर 15,35,974 रुपये छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उप निरीक्षक रमेश चंद सीआईए-01 की अध्यक्षता में टीम द्वारा एक आरोपी सुरेश कुमार वासी गांव कुटेल जिला करनाल हाल सरस्वती कालोनी खेडी मारकाण्डा थाना थानेसर जिला कुरूक्षेत्र को विश्वसनीय सूचना पर 21अप्रैल को एक अवैध देशी कट्टे सहित थाना रामनगर करनाल के एरिया से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में लग्जरी कार लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियों से हथियार के बल पर उपरोक्त नगदी को छीनने की वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया. जिस पर आरोपी को दिनांक 22 को अदालत में पेश कर संबंधित मामले में सात दिन के रिमांड पर लिया गया है.
इस दौरान रिमांड आरोपी द्वारा खुलासा किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों विकास उर्फ कासू वासी गांव पनौडी जिला करनाल और अंकुर वासी गांव बराना जिला पानीपत के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने बताया कि उसके साथी विकास ने उन्हें बताया कि कर्ण फिलिंग स्टेशन के कर्मी यहां से पीएनबी बैंक शाखा उचाना में पेट्रोल पंप का काफी मात्रा में कैश जमा करवाने जाते हैं. इस पर हम तीनों ने मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दो महिला चोर काबू, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम
बनाए गए प्लान के मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मियों की मोटरसाईकिल के आगे आरोपियों ने अपनी मोटरसाईकिल लगाकर पिस्तौल व चाकू का डर दिखाकर उनसे 15,35,974 रुरये छीनकर फरार हो गए. इसके बाद आरोपी सुरेश व अंकुर गांव झिंझाडी में खड़ी गाड़ी में बैठकर व आरोपी विकास वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल लेकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
आरोपी सुरेश के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्तौल, भागने के लिए प्रयोग की गई कार इरटिगा व 3.50 लाख रुपये बरामद किए गए. बहरहाल फरार अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल, चाकू व बाकी नगदी बरामद की जानी अभी बकाया है.