करनाल: करनाल एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार (drug smuggler arrested in Karnal) करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 15 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त व एक ट्रक बरामद किया गया है. नारकोटिक्स की टीम ने करनाल अनाज मंडी के पास दबिश देकर इस आरोपी को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स की टीम को ट्रक नम्बर HR 55P 7890 के अन्दर एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया. जो पुलिस टीम को देखकर एक दम अपने ट्रक को स्टार्ट करने लगा.
करनाल नारकोटिक्स विभाग के मुताबिक उस ट्रक के आगे पुलिस टीम ने अपनी सरकारी गाड़ी लगाकर ट्रक में बैठे ड्राईवर को काबू कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुखबिन्द्र सिंह बताया. आरोपी व ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में ड्राईवर सीट के पीछे बनी दूसरी सीट पर से एक प्लास्टिक के कट्टे में से 15 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. आरोपी के ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले काफी समय से डोडा पोस्त की तस्करी करने का काम करता है. बरामद डोडा पोस्त को उत्तर प्रदेश के बरेली से एक व्यक्ति से उसने 2600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खरीदकर लाया था और पटियाला में ले जाकर अलग-अलग जगह पर दो से तीन गुना मंहगे दाम पर बेचने की योजना थी. करनाल में नशा तस्करी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. 15 मई को जिला नारकोटिक्स सेल ने तीन नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की थी. नशा तस्करों के कब्जे से 54 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था. इस संबंध में करनाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके उनको जेल भेज दिया था.
इसी तरह से हिसार पुलिस ने भी 14 मई को एक ट्रक डाइर्वर से करीब 525 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त व 720 ग्राम अफीम बरामद की थी जिसे वो राजस्थान से पंजाब लेकर जा रहा था. जिसकी कीमत करीब 65 लाख से अधिक थी. ट्रक डाइवर पुष्पा फिल्म की स्टाइल में ट्रक के फर्श के उपर अलग से फर्श बनाकर उसके अंदर डोडा पोस्त छुपाकर लेकर जा रहा था. इससे पहले इसी तरीके से ट्रक डाइवर नशीले प्रदार्थो की सप्लाइ कर चुका था.
ये भी पढ़ें-करनाल में 54 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार