करनाल: जिले में एक बार फिर से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में बुधवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
जिला उपायुक्त ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 2,24,090 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 2,10,070 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
वहीं 11,556 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 155 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 231 एक्टिव हैं और 11,170 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वे जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाइज करते रहें.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन से डरी सरकार पंचायत चुनाव में कर रही देरी ?
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है. जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा.
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है तो वे तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती