ETV Bharat / city

करनाल में मंगलवार को मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 311

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:28 PM IST

करनाल में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को तो एक ही दिन में जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ करनाल में कोरोना के मरीजों की संख्या 311 हो गई है.

karnal corona update
karnal corona update

करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को करनाल में एक दिन में 20 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 311 पहुंच गई है. सीएमओ अश्वनी कुमार आहूजा ने ये जानकारी दी.

मंगलवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज

मंगलवार को जो 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें तीन केस शामगढ़ से, दो केस मॉडल टाउन से, एक केस सेक्टर-13 से, एक केस दयाल सिंह कॉलोनी से, एक केस जरनैली कॉलोनी, एक केस सेक्टर-7 से, एक केस अमृतपुर से, एक केस सेक्टर-12 पार्ट-2 से, एक केस कमोपुरा, एक केस सुभाष गेट, एक केस भेलोलपुर, एक केस बसन्त विहार, एक केस गोगड़ीपुर, एक केस शिव कॉलोनी, एक केस संजीव कॉलोनी से मिला है.

करनाल में मंगलवार को मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 311.

प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति

करनाल में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 311 हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 108 हो गई है. जिले में 197 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि जिले में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश की बात करें तो मंगलवार तक प्रदेश में 14,317 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 9524 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. वहीं अभी तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- करनाल: अनाज मंडी में लिफ्टिंग के नाम फूड इंस्पेक्टर कर रहा था रिश्वतखोरी, आढ़तियों ने की कार्रवाई की मांग

करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को करनाल में एक दिन में 20 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 311 पहुंच गई है. सीएमओ अश्वनी कुमार आहूजा ने ये जानकारी दी.

मंगलवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज

मंगलवार को जो 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें तीन केस शामगढ़ से, दो केस मॉडल टाउन से, एक केस सेक्टर-13 से, एक केस दयाल सिंह कॉलोनी से, एक केस जरनैली कॉलोनी, एक केस सेक्टर-7 से, एक केस अमृतपुर से, एक केस सेक्टर-12 पार्ट-2 से, एक केस कमोपुरा, एक केस सुभाष गेट, एक केस भेलोलपुर, एक केस बसन्त विहार, एक केस गोगड़ीपुर, एक केस शिव कॉलोनी, एक केस संजीव कॉलोनी से मिला है.

करनाल में मंगलवार को मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 311.

प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति

करनाल में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 311 हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 108 हो गई है. जिले में 197 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि जिले में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश की बात करें तो मंगलवार तक प्रदेश में 14,317 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 9524 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. वहीं अभी तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- करनाल: अनाज मंडी में लिफ्टिंग के नाम फूड इंस्पेक्टर कर रहा था रिश्वतखोरी, आढ़तियों ने की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.