जींद: चार महीने बाद वीरवार से जींद-दिल्ली रोडवेज़ बस सेवा शुरू होने जा रही है. गुरुवार से जींद से दिल्ली के लिए दो बसों की शुरुआत होगी. जींद से दिल्ली के लिए एक बस सुबह पांच बजकर दस मिनट और दूसरी बस छह बजकर 20 मिनट पर चलेगी. जींद से चलकर यह बस रोहतक, बहादुरगढ़, नजफगढ़, नांगलोई होते हुए दिल्ली जाएगी.
खास बात यह है कि इस रूट पर अभी यात्रियों से दिल्ली आंदोलन से पहले वाला किराया ही वसूला जाएगा. जींद से दिल्ली के लिए यात्रियों को पहले की तरह 155 रुपये किराया ही देना होगा. आगे आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली के लिए बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.
किसान आंदोलन से पहले दिल्ली के लिए 12 बसें चलती थी. हालांकि यह रूट अभी अस्थाई है. जैसी ही स्थिति सामान्य होगी और किसान आंदोलन समाप्त होगा तो पहले की तरह जींद से रोहतक व पीरागढ़ी होते हुए दिल्ली के लिए बसें चलेंगी.
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते चार महीने से दिल्ली के लिए बस सेवा बंद थी. जींद से दिल्ली रूट पर रोजाना लगभग दो हजार यात्री सफर करते हैं. किसान आंदोलन के कारण जींद से दिल्ली जाने वाली बसें बहादुरगढ़ तक ही जाती थी. बहादुरगढ़ से निजी वाहनों या फिर मेट्रो में यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था.
दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू करने के लिए जींद डिपो के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दो रूट पर सर्वे भी किया था, लेकिन अब डिपो अधिकारियों द्वारा बहादुरगढ़, नजफगढ़, व नांगलोई से दिल्ली के लिए बसें भेजी जाएंगी.
गोहाना रूट से दिल्ली जाने वाली बस सोनीपत तक सीमित
11 नवंबर 2020 को डिपो ने गोहाना व सोनीपत से होते हुए दिल्ली के लिए बस शुरू की थी, जो सुबह जींद बस स्टैंड से साढ़े पांच बजे चलती थी. किसान आंदोलन के कारण इस रूट से दिल्ली के लिए बस का परिचालन केवल 15 दिन ही हो पाया. उसके बाद से यह बस सोनीपत तक ही जाती है. रोहतक रूट पर वीरवार से दो बसें दिल्ली के लिए शुरू की जा रही हैं. सोनीपत रूट से दिल्ली के लिए बस चलाने के बारे में अभी तैयारी नहीं है.
ये भी पढ़े- हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हर सोमवार और मंगलवार को लगेंगे कोरोना के टीके