जींद: हरियाणा सरकार के स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के गठित करने के फैसले के विरोध में जींद बार एसोसिएशन ने गुरुवार को एकदिवसीय हड़ताल की है. एकदिवसीय हड़ताल के चलते कोर्ट में कामकाज ठप रहा, वहीं एक तरफ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ट्रिब्यूनल के आदेश वापस लेने की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ जींद बार एसोसिएशन का कहना है कि अगर सरकार को बनाना ही है तो इसे जींद में बनाएं.
ये भी पढ़ें- मॉनसून सत्रः 90 में से 81-82 विधायक ही रह गए हैं विधानसभा के सदस्य
सरकार के इस फैसले के खिलाफ जींद बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश गोयत ने कहा कि हमने एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल बनाने के खिलाफ ये स्ट्राइक की है और इसे करनाल में बनाने की बात चल रही है, हम चाहते हैं कि अगर सरकार को बनाना ही है तो जींद में बनाए जींद हरियाणा का सेंटर पॉइंट है और कुछ नया आने से जींद का पिछड़ापन भी दूर हो सकता है.