ETV Bharat / city

अस्पताल में सड़ रहे शव और डी-फ्रिजर्स एक साल से फांक रहे धूल

नागरिक अस्पताल में डी-फ्रिजरों को आए करीबन 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इन डी-फ्रिजरों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अभी भी डेड बॉडियां बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर है.

नागरिक हस्पताल जींद
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:09 PM IST

जींद: नागरिक अस्पताल में डी-फ्रिजर्स को आए करीबन 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इन डी-फ्रिजर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अभी भी डेड बॉडिज बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर है.

अस्पताल में डेड बॉडी बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर

बता दें कि राजकुमार गोयल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि डी-फ्रिजर को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए.वहीं नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डी-फ्रिजर लगाए जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. यहां सिर्फ एक डी-फ्रिजर लगाया जा सकेगा. बाकी दो डी-फ्रिजर कहीं ओर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

जींद: नागरिक अस्पताल में डी-फ्रिजर्स को आए करीबन 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इन डी-फ्रिजर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अभी भी डेड बॉडिज बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर है.

अस्पताल में डेड बॉडी बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर

बता दें कि राजकुमार गोयल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि डी-फ्रिजर को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए.वहीं नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डी-फ्रिजर लगाए जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. यहां सिर्फ एक डी-फ्रिजर लगाया जा सकेगा. बाकी दो डी-फ्रिजर कहीं ओर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
Intro:पल्ला डिस्पेंसरी से लोगों को मिल रही है बेहतर इलाज की सुविधा lBody: स्लग:पल्ला डिस्पेंसरी से लोगों को मिल रही है बेहतर इलाज की सुविधा l

एंकर : तिगांव के गांव पल्ला और इससे लगते हुए अन्य गांव को मिलाकर इस क्षेत्र की आवादी लगभग चार लाख है l 4 लाख की आबादी के वाले क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पल्ला गांव में एकमात्र डिस्पेंसरी बनी हुई है जो कि लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया करा रही है l
वी ओ : पल्ला डिस्पेंसरी की बात करें तो यहां पर लगभग रोजाना 300 से 400 लोग ओपीडी के लिए आते हैं जिन्हें डॉक्टरों के द्वारा दवाई एवं बेहतर इलाज की सुविधा दी जाती है l
गर्भवती महिलाओं के लिए पल्ला डिस्पेंसरी वरदान से कम नहीं है यहां पर रोजाना लगभग दो से तीन डिलीवरी की जाती है l गर्भवती महिलाओं को घर से लेकर डिस्पेंसरी तक एंबुलेंस की सुविधा भी महिया कराई जाती है l डिस्पेंसरी में डॉक्टरों द्वारा खांसी, जुखाम, बुखार, शुगर बीपी के चेकअप और टीवी की दवाई भी दी जाती है l
डिस्पेंसरी में डॉक्टरों की संख्या 4 है एवं स्टाफ नर्स भी 4 हैl
जिसमें एक डेंटिस्ट, दो हेल्थ इंस्पेक्टर, एक आई डॉक्टर हैl इनके अलावा डिस्पेंसरी में 3 मेल वर्कर क्लास फोर्थ के 4 वर्कर एवं एक आयुर्वेद डॉक्टर भी है l
डिस्पेंसरी की सुरक्षा के लिहाज से यहां पर एक गार्ड भी है l
डिस्पेंसरी में उपचार कराने आए लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पल्ला डिस्पेंसरी में डॉक्टर समय से दवाई देते हैं और समय से इलाज करते हैं जिससे कि उनका स्वास्थ्य सही रहता है

बाइट: उपचार कराने आए लोग

बाइट: उपचार कराने आई महिला

बाइट : उपचार कराने आए हुए लोगConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.