जींद: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एकलव्य स्टेडियम में हुए समारोह में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां तिरंगा फहराया. इस मौके पर जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा, नरवाना विधायक रामनिवास भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराने के बाद पुलिस टुकड़ियों का निरीक्षण किया और उसके बाद परेड ने मार्च कर मुख्यमंत्री को सलामी दी. परेड का नेतृत्व ट्रेनी आईपीएस उपासना ने किया. वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी कोई तारीख नहीं बल्कि इतिहास है. गणतंत्र का मतलब लोकतांत्रिक व्यवस्था से है. सविंधान लोकतंत्र का पावन ग्रंथ है. इसमें समानता और विचारों की अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता मिलती है.
ये भी पढ़ें : 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची
पिछले सात दशकों में देश ने सराहनीय प्रगति की है. केंद्र सरकार ने तीन ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं- नागरिक संशोधन, धारा-370 और मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून में सुधार किए. ये निर्णय बहुत पहले लिए जाने चाहिए थे. मुख्यमंत्री ने नागरिकता संसोधन बिल को लेकर कहा कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का कानून है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास में पूर्व के सभी मुख्यमंत्रियों का योगदान रहा है. वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए सीएम ने कहा कि हरियाणा पिछले 5 सालों के प्रयत्न से लिंगानुपात में सुधार कर 923 तक पहुंच गया है. इसके अलावा महिला थाने खोलकर हमनें प्रदेश की महिलाओं को सम्मान दिया है. हमनें प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायतें दी हैं जिससे गांव का विकास हुआ है.
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल दस्तों का नेतृत्व करने वालों ने कहा 'जोश हाई' है